Animal के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga लगातार खबरों में बने हुए हैं. Ranbir Kapoor स्टारर उनकी फिल्म की जितनी आलोचना हो रही है, वांगा उन्हें जवाब देते चल रहे हैं. अब एक सोशल मीडिया यूजर ने कह दिया कि उन्हें मेंटल हेल्थ के डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इस पर वांगा का कहना है कि अगर वो राइफल लेकर फिल्म रिव्यूअर्स के ऑफिस में घुस जाएंगे, तब उन्हें साइकिएट्रिक हेल्प की जरूरत होने की बात कही जा सकती है.
'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को बोला, मानसिक रोग के डॉक्टर से मिलिए, वांगा का जवाब सुनिए
Animal देखने के बाद एक शख्स ने कहा कि Sandeep Reddy Vanga को साइकिएट्रिक हेल्प की जरूरत है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement