The Lallantop
Logo

'स्त्री 3' समेत आने वाली ये हॉरर-कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा देंगी

Maddock का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स इस देश के सिनेमा के सबसे पॉपुलर यूनिवर्स में से एक है. जो आने वाले दिनों कई बड़ी फिल्में बनाने वाली हैं. जानिए वो कौन सी फिल्मे हैं?

Rajkummar Rao और Shraddha Kapoor की Stree 2 साल 2024 की हिट हिंदी फिल्मों में से एक थी. उससे पहले Munjya भी सरप्राइज़ हिट साबित हुई थी. Maddock का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स इस देश के सिनेमा के सबसे पॉपुलर यूनिवर्स में से एक है. लेकिन मैडॉक वाले सिर्फ इतने पर नहीं रुकने वाले नहीं है. आने वाली चार सालों में उनकी कौन-सी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं.आने वाली फिल्मों में थामा भी है.फिल्म इस हॉरर यूनिवर्स की पहली वैंपायर फिल्म है. इस किरदार का रेफ्रेंस ‘स्त्री 2’ में भी आ चुका है जहां वरुण का किरदार वैंपायर से लड़ने का ज़िक्र करता है. देखें वीडियो. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स