Housefull 5 अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के साथ ही इस फिल्म ने इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज़ करवा लिया. 'हाउसफुल' वो पहली इंडियन फिल्म फ्रैंचाइज़ बन गई, जिसके अंदर पांच फिल्में हैं. अब तक 'हाउसफुल' और 'गोलमाल' सीरीज़ चार-चार फिल्मों के साथ बराबरी पर चल रही थीं. हालांकि रणवीर सिंह की 'सर्कस' को 'गोलमाल' फ्रैंचाइज़ का ही हिस्सा बताया जाता है. मगर वो स्पिन ऑफ है, जो कमोबेश 'गोलमाल' वाली दुनिया में ही घटती है. देखें वीडियो.
अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, कार्तिक की भूल भुलैया 3 और राम चरन की गेमचेंजर से क्लैश करेगी
अक्षय की 'हाउसफुल 5' दीवाली 2024 पर कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' और राम चरण की 'गेम चेंजर' से क्लैश करेगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement