The Lallantop
Logo

अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' का 'धागों से बांधा' गाना हिमेश ने तेरे नाम से उठाया है?

अब इंटरनेट की छांकड़ जनता ने इसे फौरन पकड़ लिया और लगे उड़ाने.

Advertisement

बर्मन-मलिक आदि पर बमकती है पब्लिक कि गोरों का म्यूजिक चुरा लेते हैं. मगर अब टोपी ब्रैंड के भूतपूर्व एंबेसडर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया पर है इल्जाम. चोरी का. धुन की. अपनी ही पुरानी फिल्म से. नई फिल्म ‘रक्षा बंधन’, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर महिला हित रक्षक साबित होंगे. दहेज पर होंगे परेशान, फिर देंगे ज्ञान. डायरेक्टर हैं आनंद एल राय. हीरोइनों के नाम रिलीज के बाद फिल्म चली तो जनता को याद होंगे. इसका एक गाना आया है. धागों से बंधा. अरिजीत और श्रेया के स्वर हैं और बोल हैं डॉ. इरशाद कामिल के. संगीत हिमेश की पुरानी फिल्म ‘तेरे नाम’ से चेपा गया है. हूबहू. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement