The Lallantop
Logo

गदर 2 से टक्कर के बावजूद अक्षय कुमार की OMG 2 सॉलिड कमाई कर रही है

'गदर 2' से तगड़ी टक्कर मिलने के बावजूद OMG 2 अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement

11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं – Gadar 2 और OMG 2. एक-दूसरे से टक्कर के बावजूद दोनों फिल्में अच्छा पैसा फोड़ रही हैं. ‘गदर 2’ ने कमाई में नया रिकॉर्ड बना लिया है. दूसरे शनिवार को सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. OMG 2 भले ही ऐसे कोई छप्परफाड़ रिकॉर्ड नहीं बना रही. लेकिन कमाई के मामले में ये मज़बूती से टिकी हुई है. फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार यानी 10.53 करोड़ रुपए की कमाई की. बीते शुक्रवार के मुकाबले फिल्म की कमाई में करीब 74% का जम्प देखने को मिला. देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement