जैसे ही 26 जनवरी या 15 अगस्त आता है, देसी सोशल मीडिया पर एक बम की फोटो वायरल होने लगती है. ये कोई ऐरा-गैरा बम नहीं है. ये कुछ खिलंदड़ भारतीय फौजियों की कारस्तानी का नमूना है. क्योंकि इस बम पर रवीना टंडन का नाम लिखा हुआ है. बताया जाता है कि कारगिल वॉर के दौरान पाकिस्तानी फौज, भारतीय सेना की चुटकी लेती थी. मज़ाक-मज़ाक में वो लोग कहते थे कि हमें माधुरी दीक्षित दे दो, कश्मीर ले लो. ऐसे ही एक बार भारत के दौरे पर आए पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने रवीना टंडन को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया था. जब पाकिस्तान मज़े ले रहा था, तो इंडियन सोल्जर कैसे पीछे रहते. कुछ फौजियों ने मिलकर पाकिस्तानी पीएम को एक बम गिफ्ट करने का प्लान बनाया. इस हरे रंग के बम पर लिखा गया- From Raveena Tandon To Nawaz Sharif. इस टेक्स्ट के ऊपर चॉक से सफेद दिल और दिल को चीरता हुआ एक तीर बनाया गया. देखें वीडियो.