संदीप रेड्डी वांगा की Animal ने खूब कमाई की. ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. मगर पिक्चर जितना चली इसे इतने ही पोलराइज़िंग रिव्यूज़ मिले. सिर्फ आम पब्लिक ने ही नहीं बल्कि कई एक्टर्स ने भी इस फिल्म को सही नहीं बताया. एक्टर आदिल हुसैन ने भी इस फिल्म का विरोध किया था. जिसके बाद संदीप और उनके बीच बहसा-बहसी चालू रही. अब रिसेंटली आदिल ने कहा कि अगर उन्हें कोई 200 करोड़ रुपए भी देता तब भी वो 'एनिमल' में काम नहीं करते.
संदीप रेड्डी वांगा की कबीर सिंह पर अफसोस, अब Animal पर क्या बोल गए आदिल हुसैन
संदीप ने कहा था कि आदिल को उनकी आर्ट फिल्मों से ज़्यादा 'कबीर सिंह' से पॉपुलैरिटी मिली थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement