The Lallantop

अर्नब गोस्वामी ने रणवीर की 'धुरंधर' को लेफ्ट-राइट-सेंटर धो दिया, फिल्म न देखने की अपील की

अर्नब गोस्वामी ने फिल्ममेकर्स को चुनौती दी है कि वो उन्नाव रेप केस और कुलदीप सिंह सेंगर पर फिल्म बनाकर दिखाएं.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं.

Ranveer Singh और Akshaye Khanna स्टारर Dhurandhar ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाया हुआ है. मगर सीनियर टीवी जर्नलिस्ट Arnab Goswami ने लोगों से अपील की है कि वो इस फिल्म को न देखें. उन्होंने मूवी की तुलना Unnao Rape Case से करते हुए फिल्ममेकर्स को एक बड़ा चैलेंज दे दिया है. क्या है पूरा मामला, बताते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस पर एक विवादित फ़ैसला दिया था. उन्होंने मामले में सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी थी. इस बात ने देश भर में लोगों को नाराज़ कर दिया है. आम लोगों ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कोर्ट के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया था. ये देखकर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है.

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्नब गोस्वामी इन दिनों इस मुद्दे को अपनी डिबेट का विषय बना रहे हैं. बातों-बातों में उन्होंने 'धुरंधर' को भी लपेटे में ले लिया. फिल्ममेकर्स को चैलेंज देते हुए अर्नब ने कहा,

Advertisement

“अगर आप लोगों में हिम्मत है, तो उन्नाव रेप केस के मुद्दे पर एक क्राइम स्टोरी कीजिए. लोग सच्चाई देखना चाहते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि धुरंधर मत देखिए. कोई इस मुद्दे पर एक फिल्म बनाए. कोई भी अक्षय खन्ना को नाचते हुए नहीं देखना चाहता. हम चाहते हैं कि उन्नाव रेप केस के मुद्दे पर एक सच्ची फिल्म बनाई जाए.”

अर्नब आगे कहते हैं,

"अगर किसी भी बॉलीवुड प्रोड्यूसर में हिम्मत है, तो कुलदीप सिंह सेंगर के साथ क्या हुआ, उस पर फिल्म बनाओ. उसकी क्रूरता को बाहर लाओ. लोगों को दिखाओ कि आखिर देश में चल क्या रहा है. उन्हें पता चलने दो कि बॉलीवुड धुरंधर जैसी काल्पनिक कहानियों के ज़रिए आपको मुद्दे से भटका रहा है. धुरंधर एक फिक्शन है. इस सच को सामने आने दो. बॉलीवुड में किसी के पास इतनी हिम्मत नहीं है कि वो कुलदीप सिंह सेंगर के साथ क्या हुआ, इस पर फिल्म बनाए."

Advertisement

अर्नब गोस्वामी से पहले फिल्म जर्नलिस्ट अनुपम चोपड़ा और सुचारिता त्यागी ने भी 'धुरंधर' की आलोचना की थी. अनुपमा ने द हॉलीवुड इंडिया की तरफ़ से दिए गए रिव्यू में 'धुरंधर' को थकाऊ, निष्ठुर और उन्मादी जासूसी थ्रिलर बताया था. मगर बाद में उनका ये रिव्यू चैनल से हटा दिया गया. सुचारिता ने इसे साढ़े तीन घंटे की हाइपर-मैस्क्यूलिन मूवी बताया था. इस बात के लिए उन्हें भी सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रोल किया गया है. मगर अर्नब के केस में ऐसा कुछ नहीं हुआ. उल्टा, सोशल मीडिया पर उन्हें ज्यादातर लोगों का समर्थन मिल रहा है.

वीडियो: 'धुरंधर' को ध्रुव राठी ने बर्बाद करने की दी थी धमकी, खुद ही ट्रोल हो गए

Advertisement