Sandeep Reddy Vanga की Spirit में Prabhas का सबसे खूंखार अंदाज़ नज़र आने वाला है. फिल्म के इर्द-गिर्द अभी से काफ़ी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इसमें एक सीन पर काफी बात हो रही है. खबर है कि वांगा फिल्म में एक ऐसा सीक्वेंस प्लान कर रहे हैं, जहां फिल्म की एक्ट्रेस अपने कपड़ों में पेशाब कर देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो प्रभास के गुस्सैल बर्ताव से बुरी तरह डर गई है.
प्रभास की 'स्पिरिट' में वांगा हीरोइन के कपड़ों में पेशाब करने वाला सीन फिल्मा रहे हैं?
संदीप रेड्डी वांगा 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' में विजय देवरकोंडा और शाहिद कपूर के साथ ऐसा सीक्वेंस फिल्मा चुके हैं. मगर हीरोइन के साथ ये पहली बार होगा.


वांगा ने फिल्म अनाउंस होते वक्त ही बता दिया था कि इसमें प्रभास काफ़ी वॉयलेंट रूप में नज़र आएंगे. इसके लिए उन्होंने फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंस डिज़ाइन किए हैं. बताया जा रहा है प्रभास 'स्पिरिट' में एक पुलिस ऑफिसर बने हैं. लेकिन दिमाग से इतना गर्म कि बिना सोचे-समझे कदम उठा लेता है. उनकी इस पर्सनैलिटी ने बाज़ार में एक नई चर्चा हो हवा दे डाली है.
इंटरनेट पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस एक सीन में प्रभास से काफ़ी डर जाती है. इस डर से वो अपने कपड़ों में पेशाब कर देती है. ये एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं या कोई और, इस पर फिलहाल कुछ भी नहीं बताया गया है. ये चर्चा भी केवल सोशल मीडिया तक ही सीमित है. मगर वांगा 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' में विजय देवरकोंडा और शाहिद कपूर के साथ ऐसे सीक्वेंस फिल्मा चुके हैं. इसलिए 'स्पिरिट' में ऐसी संभावनाओं के होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. हालांकि दी लल्लनटॉप इसकी पुष्टि नहीं करता.
हालांकि दूसरा पक्ष ये भी है कि वांगा की फिल्मों के इर्द-गिर्द इस तरह की अफवाहें पहले भी उड़ती रही हैं. 'स्पिरिट' में दोबारा ऐसी चर्चा शुरू होने के पीछे भी सोशल मीडिया ज़िम्मेदार है. कुछ महीनों पहले ऐसी खबर आई थी कि वांगा ने 'स्पिरिट' के लिए किसी नॉवेल के राइट्स खरीदे हैं. जानकारी के मुताबिक, नॉवेल में हीरो की वाइफ़ उसे चीट करती है. इस वजह से वो इतना गुस्सा हो जाता है कि उसके मुंह में बंदूक लगा देता है. इस कारण उसकी वाइफ़ डर के मारे अपने कपड़ों में टॉयलेट कर देती है. हालांकि न तो इस नॉवेल के नाम को लेकर ही कोई जानकारी सामने आई, न ही वांगा ने खुद कभी इसकी पुष्टि की है. वो इसे ओरिजिनल फिल्म ही बताते आए हैं.
वीडियो: 'कल्कि-2' और 'स्पिरिट' से दीपिका पादुकोण क्यों बाहर हुईं?













.webp)



.webp)


.webp)

.webp)