The Lallantop
Logo

बंद हुई सलमान खान की पैरामिलिट्री ऑफिसर वाली फिल्म 'द बुल', कार्तिक को भी झटका लगा

Karan Johar ने Salman Khan की The Bull को डिब्बाबंद करने के साथ-साथ Kartik Aaryan को भी झटका दिया है.

Advertisement

Salman Khan और Karan Johar साथ में The Bull नाम की फिल्म बनाने वाले थे. साल 2023 में खबर आई कि फिल्म के लिए सलमान ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि धर्मा ने इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया मगर सलमान खुद मीडिया से कह चुके थे कि वो करण जौहर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. इसका एक अहम हिस्सा मालदीव में शूट होना था. लेकिन मालदीव और भारत के रिश्ते में आए तनाव के चलते फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया. अब खबर आ रही है कि करण ने इस फिल्म को बंद कर दिया है. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement