The Lallantop
Logo

सलमान खान के साथ काम कर चुके मोहित बघेल का निधन, परिवार ने अस्पताल पर लगाया आरोप

जबरिया जोड़ी में मोहित ने ‘हल्ला’ का किरदार किया था.

बॉलीवुड के यंग कॉमेडी ऐक्टर मोहित बघेल का 27 साल की कम उम्र में निधन हो गया. उन्हें कैंसर था. मोहित का इलाज नोएडा के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो मथुरा के अपने घर में रह रहे थे. कई टीवी शो के अलावा उन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘रेडी’ में काम किया था, जिसमें वो छोटे अमर चौधरी के किरदार में दिखे थे. साथ ही सलमान की ‘जय हो’ में भी वो दिखे थे.