The Lallantop
Logo

Aamir Khan बोले, Laal Singh Chaddha के बाद फिल्में छोड़ने का फैसला किया, सुनकर Kiran Rao रोने लगीं

Aamir Khan पिछली बार Laal Singh Chaddha में नज़र आए थे.

Aamir Khan पिछली बार Laal Singh Chaddha में नज़र आए थे. फिल्म टिकट खिड़की पर नहीं चली. इसके पहले आई फिल्म Thugs Of Hindostan की भी फ्लॉप रही थी. आमिर ने एक पॉडकास्ट में अपनी फिल्मों के नहीं चलने और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में बात की है.  आमिर के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा' में उनकी परफॉर्मेंस बहुत खराब थी.