The Lallantop

पाकिस्तान अपने ही नागरिकों को नहीं आने दे रहा, अपनी तरफ का बॉर्डर ही बंद कर दिया

Pakistan Citizen Wagah Border: पाकिस्तान ने गुरुवार 1 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपने ही नागरिकों के लिए गेट खोलने से मना कर दिया. इसकी वजह से कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंस गए हैं.

post-main-image
अब तक 991 पाकिस्तानी लौट चुके हैं. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
असीम बस्सी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत ने डिप्लोमैटिक कदम उठाते हुए अपनी साइड का अटारी बॉर्डर बंद कर दिया था. भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस उनके वतन भेजा जा रहा था. इनमें से ज़्यादातर लोग अटारी-वाघा बॉर्डर के ज़रिए ही पाकिस्तान लौट रहे थे. लेकिन अब ख़बर आई है कि पाकिस्तान ने अपनी साइड का वाघा बॉर्डर पूरी तरह बंद कर दिया है. उसने अपने ही नागरिकों (Pak Citizen Wagah Border) को वापस लेने से इनकार कर दिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में भारतीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पाकिस्तान ने गुरुवार 1 मई को अटारी-वाघा बॉर्डर पर अपने ही नागरिकों के लिए गेट खोलने के मना कर दिया. इसकी वजह से कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंस गए हैं. लेकिन भारत सरकार ने उनकी वापसी में मदद करने की इच्छा जताई है. पाकिस्तान ने 30 अप्रैल को ही अपने बॉर्डर के गेट पूरी तरह बंद कर लिए थे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सीमा पर फंसे लोगों में एक पाकिस्तानी नागरिक सूरज कुमार भी शामिल है. वह अपनी बुज़ुर्ग मां को हरिद्वार की तीर्थयात्रा पर ले जाने के लिए भारत आए थे. सूरज ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

मैं 10 दिन पहले 45 दिन के वीज़ा पर भारत आया था. लेकिन मुझे जल्दी जाने के लिए कहा गया. जब मैं आज सुबह 6 बजे वापस जाने के लिए अटारी पहुंचा तो देखा कि गेट बंद हैं.

एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक हर्ष कुमार ने यही बात बताई. उन्होंने कहा,

मैं सुबह पांच बजे से यहां इंतज़ार कर रहा हूं. बॉर्डर बंद है. मैं पाकिस्तानी अधिकारियों से गेट खोलने और हमें वापस लिए जाने की गुज़ारिश करता हूं. हम काफी तनाव में हैं.

नामरा नाम की एक भारतीय महिला की शादी एक पाकिस्तानी शख़्स से हुई थी. वह अपने पति और बेटी से मिलने के लिए लाहौर जा रही थीं. उन्होंने कहा,

मेरा परिवार लाहौर में है. मैं यहां खड़ी हूं, उम्मीद है कि पाकिस्तान मुझे अंदर आने देगा. मैं बस अपने परिवार के साथ रहना चाहती हूं.

वहीं, भारत ने इन लोगों को सीमा पर जाने की इजाज़त दे दी है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से गेट खोलने से इनकार करने की वजह से वे अधर में लटके हुए हैं. इस मामले को लेकर फिलहाल पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

अब तक इतने लोगों ने देश छोड़ा

बीते दिनों पहलगाम हमले के बाद भारत ने कुछ चुनिंदा वीज़ा कैटेगरी को रद्द करने का एलान किया था. 30 अप्रैल को अटारी-वाघा बॉर्डर के ज़रिए 125 पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़कर गए. 22 अप्रैल से अब तक 911 पाकिस्तान लौट चुके हैं. इस बीच, पाकिस्तानी वीज़ा रखने वाले कुल 15 भारतीय भी भारत लौटे हैं.

वीडियो: नैनीताल में नाबालिग से रेप की घटना, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़