The Lallantop
Logo

इवेंट के होस्ट ने नेहा कक्कड़ के दावों को झूठा बताया, ये वजह सामने आई

Neha Kakkar के Melbourne Concert को लेकर किये गए दावों पर रैपर Pace D ने गलत बताया. क्या कहा उन्होंने? देखिए वीडियो.

हाल में सिंगर Neha Kakkar अपने Melbourne के कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में थीं. नेहा कॉन्सर्ट में तीन घंटे देरी से पहुंची थीं. उनके स्टेज पर आते ही पब्लिक चीखने-चिल्लाने लगी. और उन्हें वापस जाने को कहने लगी. नेहा वहीं स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगीं. सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब आलोचना हुई. इसके दो दिन बाद नेहा ने एक पोस्ट लिखा और बताया कि ऑर्गनाइज़र्स उनके पैसे लेकर भाग गए. उनके बैंड को खाना, होटल, यहां तक की पानी भी उपलब्ध नहीं कराया गया. इस सबके बावजूद उन्होंने सिर्फ फैन्स के लिए परफॉर्म किया. अब इस स्टोरी में नया ट्विस्ट आया है. रैपर Pace D ने नेहा कक्कड़ की सारी पोल खोल दी. क्या बताया उन्होंने? देखिए वीडियो.