The Lallantop

"करण जौहर मुझे पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनाना चाहते थे, तब मुझे लगा बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए"

Shahrukh Khan, WAVES Summit 2025 में पहुंचे थे. Karan Johar के सवाल पर बोले शाहरुख, जब भी ख़राब फिल्म बनाता हूं, लगता है करोड़ों लोगों को निराश कर दिया.

post-main-image
शाहरुख और करण का आखिरी फिल्म है 'ब्रह्मास्त्र'. करण इसके प्रोड्यूसर थे.

Shahrukh Khan, Akshay Kumar, Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Karan Johar और Deepika Padukone समेत कई स्टार्स आज मुंबई में हुए WAVES Summit 2025 में पहुंचे थे. यहीं पर एक पैनल डिस्कशन में शाहरुख और दीपिका ने हिस्सा लिया. करण इस डिस्कशन के मॉडरेटर थे. इस बातचीत के दौरान एक ऐसी फिल्म का ज़िक्र छिड़ गया, जिसकी स्क्रिप्ट सुनने के बाद शाहरुख ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. शाहरुख ने ये पूरा वाकया सुनाया. करण से बातचीत में दोनों एक्टर्स ने अपने करियर से जुड़े किस्से सुनाए. शाहरुख ने बताया कि जब उनकी फिल्में चलती नहीं थीं, तब वो ख़ुद को असफल महसूस करते थे. शाहरुख से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें लगा कि वो बॉलीवुड छोड़ दें? जवाब में शाहरुख ने कहा,

"जब भी मैं फेल होता हूं, मैं ख़ुद को दोगुना असफल पाता हूं. कारण ये कि मुझे लगता है कि मैंने कई लोगों को निराश कर दिया. बीते 35 सालों में मैंने देखा है कि बहुत सारे लोग दिलों में बहुत सारी उम्मीदें लिए मेरी फिल्म देखने आते हैं. इसलिए जब भी मैं कोई बुरी फिल्म बनाता हूं, तो मैं उसे बहुत पर्सनली लेता हूं."

बॉलीवुड छोड़ने के विचार के बारे में शाहरुख ने करण जौहर की एक स्क्रिप्ट का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा,

"कुछ साल पहले करण एक स्क्रिप्ट लेकर मेरे घर आया. उस कहानी की डिमांड थी कि मैं पूरी फिल्म में स्कर्ट पहनूं. वो कहानी उस दौर की थी जब पुरुष स्कर्ट पहनते थे. बस तब ही मुझे लगा था कि अब मुझे बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए."

करण ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि वो किरदार ही ऐसा था. इसीलिए स्कर्ट पहनाना ज़रूरी था. करण की इस बात पर शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा,

"तू खुद स्कर्ट पहनकर खुद एक्टिंग करना."

शाहरुख खान और करण जौहर कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में दोनों एक साथ स्क्रीन पर नज़र आए. फिर 'कुछ कुछ होता है' से करण ने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया. उसके बाद 'कभी खुशी कभी ग़म', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'माय नेम इज़ ख़ान' में भी करण ने उन्हें डायरेक्ट किया. दोनों ने आखिरी बार ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम किया था. करण इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे और शाहरुख ने फिल्म में कैमियो किया था.

वीडियो: पहलगाम हमले के बाद Shahrukh Khan का पुराना वीडियो क्यों वायरल है?