Aamir Khan एक इवेंट के दौरान अपनी स्मोकिंग की आदत छोड़ने पर बात करते नजर आए. आमिर अपने बेटे Junaid Khan की फिल्म Loveyapa का प्रमोशन कर रहे थे. इसी इसी इमेंट में आमिर ने कहा कि वो स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आमिर ने कहा कि ये सही वक्त है बुरी आदत छोड़ने का. इसी बात के बाद आमिर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा. इस इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने Shahrukh Khan से पूछा कि क्या वो Amitabh Bachchan के सामने स्मोक कर सकते हैं? इस पर शाहरुख ने बहुत स्मार्टली जवाब दिया था. क्या कहा उन्होंने? देखिए पूरा वीडियो.
जब आमिर ने शाहरुख से पूछा, अमित जी के सामने सिगरेट पी सकता हूं?
साल 2018 में Aamir Khan अपनी फिल्म Thugs of Hindostan को प्रमोट कर रहे थे. इस दौरान Amitabh Bachchan भी उनके साथ थे. आमिर ने बताया कि अमित जी के सामने स्मोकिंग करने को लेकर उन्होंने Shahrukh Khan से एडवाइज़ ली थी.