The Lallantop
Logo

अहाना कुमरा ने बताया 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की मेकिंग के दौरान प्रकाश झा के साथ हुआ किस्सा

सेक्स सीन की शूटिंग में प्रकाश झा ने कुछ ऐसा कहा कि उन्हें सेट से हटाना पड़ा.

Advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा ने बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्ममेकर  पर उन्हें डिस-कंफर्टेबल करने का आरोप लगाया है. और ये डायरेक्टर हैं ‘दामुल’, ‘गंगाजल’, ‘अपहरण’ और ‘राजनीति’ जैसी फिल्में बना चुके प्रकाश झा. अहाना कुमरा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में वो हादसा बताया, जब ‘लिपस्टिक अंडर  माय बुर्का’ की शूटिंग के दौरान प्रकाश झा ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे वो असहज हो गईं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement