OMG 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसका रिव्यू भी आप तक पहुंच गया होगा. नहीं पहुंचा तो यहां क्लिक करिए, आप खुद वहां पहुंच जाएंगे. फिलहाल हमने भी पिक्चर देखी. बढ़िया भी लगी. पिक्चर देखते समय अब आदत हो गई है, कुछ न कुछ पॉइंट्स नोट करते रहने की. तो हमने सोचा ये पॉइंट्स आप तक भी पहुंचा देते हैं. चलिए शुरू करते हैं OMG 2 देखने की वजहें क्या हो सकती हैं? देखें वीडियो.
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 देखने पर मजबूर कर देंगी ये 6 बातें
सेक्स को धर्म से जोड़ने पर बवाल हो सकता था, लेकिन डायरेक्टर अमित राय ने पूरी फिल्म को इस तरीके से ट्रीट किया है कि बवाल उठने का सवाल ही नहीं उठता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement