The Lallantop

"तुम्हें एक डायलॉग बोलना नहीं आता..." जब 'सरकार' की शूटिंग के दौरान अभिषेक पर भड़क गए अमिताभ

'सरकार' के पहले सीन के दौरान ये घटना हुई. अभिषेक एक डायलॉग नहीं बोल पा रहे थे. अमिताभ उन्हें अपने साथ गाड़ी में ले गए. मगर रास्ते भर कोई बात नहीं की.

Advertisement
post-main-image
अभिषेक और अमिताभ ने पहली बार फिल्म 'सरकार' में साथ काम किया.

Amitabh Bachchan के बारे में Abhishek Bachchan की कही एक बात सुर्खियों में है. अभिषेक का कहना है कि अमिताभ ने उनसे कुछ ऐसा कहा, जिसने उन्हें बहुत परेशान कर दिया था. Sarkar फिल्म की शूटिंग का एक वाकया याद करते हुए अभिषेक ने दी हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में ये बात कही. उन्होंने बताया कि अमिताभ के साथ उनका पहला सीन काफी इन्टेंस था. एक टेक के बाद कुछ ऐसा हुआ कि अमिताभ ने अभिषेक को बुरी तरह लताड़ दिया. और कुछ ऐसा कहा जो अभिषेक आज तक नहीं भूले. 

Advertisement

‘सरकार’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा,

“वो फिल्म थी 'सरकार', जिसमें हम दोनों पहली बार स्क्रीन पर साथ नज़र आने वाले थे. रामू (रामगोपाल वर्मा) ने कहा हम लोग कुछ टेस्ट शूट करेंगे. ये बात है साल 2004 की. शूट के पहले दिन मैं घबराया हुआ था. पैनिक कर रहा था. पसीने से तर था मैं. पापा को मुझे ‘शंकर’ कहकर पुकारना था और मुझे पलटकर ‘जी’ कहना था. बस. मगर मैं इतना भी नहीं कर पा रहा था. मैं कांप रहा था. ऐसा असर है उनका.”

Advertisement

जब शूट ख़त्म हुआ, तो अभिषेक ने तय किया वो अपनी वैनिटी वैन में जाकर बैठ जाएंगे. और अमिताभ के घर लौटने के बाद ही घर जाएंगे. मगर अमिताभ उनकी वैनिटी में पहुंच गए और कहा कि वो अभिषेक को साथ लेकर ही घर लौटेंगे. दोनों साथ लौटे भी. मगर कार में अमिताभ ने अभिषेक से ज़रा भी बात नहीं की. न ही उनकी तरफ़ देखा. फिर क्या हुआ, ये बताते हुए अभिषेक ने कहा,

“पूरे रास्ते हम दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई. घर आ गया. ड्राइवर और स्टाफ गाड़ी से उतर गए. अब कार में सिर्फ़ मैं और पापा थे. वो उतरे नहीं. बैठे रहे. और फिर बड़े धीरे से वो मेरी तरफ़ मुड़े. बोले- ‘इसलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया-लिखाया? डायलॉग बोलना आता नहीं है तुम्हें? एक लाइन का डायलॉग भी ठीक से नहीं बोल पा रहे’. मुझे लगा जैसे मैंने कोई गुनाह कर दिया है. जिस तरह उन्होंने मेरी तरफ़ देखा, उस चीज़ ने मुझे तबाह कर दिया.”

पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर ‘सरकार’ साल 2005 में रिलीज़ हुई थी. अमिताभ बच्चन और अभिषेक के साथ इसमें के. के. मेनन, सु्प्रिया पाठक कपूर और कटरीना कैफ़ भी अहम किरदारों में थे. इसे ‘दी गॉडफादर’ का अन-ऑफिशियल एडैप्टेशन भी कहा गया. ये पहली बॉलीवुड फिल्म थी जिसकी ट्रिलजी बनी. ‘सरकार’ के चार साल बाद 2008 में ‘सरकार राज’ आई. और फिर 2017 में ‘सरकार 3’ रिलीज़ हुई. रामगोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म विदेशों में भी सराही गई. न्यूयॉर्क एशियन फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हुआ. अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स की लाइब्रेरी में भी इसे आर्काइव किया गया. 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन को रिप्लेस करने वाले हैं?

Advertisement