The Lallantop

ज़ाकिर खान के 'सख्त लौंडा' के अलावा भी मस्त वन-लाइनर्स हैं बॉस, इधर देखिए तो सही

कुछ वन-लाइनर्स और कुछ कविताएं, पूरा जीवन दर्शन है यहां पर.

post-main-image
ज़ाकिर खान.
ज़ाकिर खान. इंदौर का लड़का. भुजिया और किस्सों का शौक़ीन. अब चूंकि मरहूम शायर राहत इंदौरी के शहर से ताल्लुक रखते हैं, लिहाज़ा साब ने भी मिज़ाज शायराना पाया है. थोड़े किस्से, थोड़ी शायरी और बहुत सारी 'सख्ती' लेकर इंदौर से ज़ाकिर कुछ सालों पहले दिल्ली आए. उनके अंदाज़ में कहें तो शहर एक्सप्लोर करने नहीं, एक्सप्लॉइट करने. लेकिन जिंदगी भी इतनी हलुआ कहां! भयंकर तंगी और दिक्कतों के साथ दिल्ली ने इनका स्वागत किया. लेकिन भाई हमारा वॉरियर था. संघर्ष जारी रखा. साल बीते. वक़्त लगा लेकिन दिन बदले. दिल्ली से मुंबई शहर बदला. और एक दिन इन्हें 'AIB' का कॉमेडी मंच मिला. यहां से दुनिया के सामने ज़ाकिर का हुनर आया. उनकी किस्सागोई मशहूर हो गई. और देखते-देखते कुछ ही सालों में इंदौर से रेडियो में छोटी सी नौकरी पाने निकला लड़का इंडियाज़ मोस्ट लव्ड कॉमेडियन 'हक से सिंगल' ज़ाकिर खान बन गया. आज ज़ाकिर खान का बर्थडे है. इस स्पेशल मौके पर हमने ज़ाकिर की जिंदगी से उनकी कही 16 बातें, जो अपने आप में किसी डायलॉग से कम नहीं हैं, एक जगह इक्कठा की हैं. इसमें उनकी संघर्ष के दिनों की कविताओं के टुकड़े हैं, जिंदगी की ठोकरों से उपजा गुस्सा है, अधूरा इश्क है, मां-बाप की सीख है और हैं दिल को टच करने वाले किस्से. पढ़ें. आनंद लें.