The Lallantop

प्रभास की 'बाहुबली' को नए ट्विस्ट के साथ रिलीज़ करेंगे एस एस राजामौली

'बाहुबली' को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो गए हैं.

Advertisement
post-main-image
मेकर्स का फिल्म के दोनों पार्ट्स को थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ करने का प्लान है

Ajay Devgn की Son Of Sardar 2 का ट्रेलर आया, Salman Khan के साथ काम करने को लेकर Chitrangada Singh ने क्या कहा, नए ट्विस्ट के साथ Bahubali रिलीज़ करेंगे S S Rajmouli. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
1. 'रोड हाउस 2' से अलग हुए गाय रिची

'रोड हाउस 2' के डायरेक्टर गाय रिची ने अचानक खुद को इस प्रोजेक्ट से अलग कर लिया है. उनके इस फिल्म से अलग होने के कारणों का पता नहीं चला है. सितंबर से फिल्म के प्रोडक्शन का कम शुरू होना है. फिल्म में जेक जिलनहॉल, डॉल्टन के रोल में वापसी करेंगे.

2. 'इलेवेन डेज़' में काम करेंगे टेलर किच

'फ्राइडे नाइट लाइट' फेम टेलर किच 'इलेवेन डेज़' में काम करेंगे. ये एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की कहानी 1970 के टेक्सस में सेट है. फिल्म का शूट इस साल सितंबर में शुरू होना है.

Advertisement
3. अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आया

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर आ गया है. मुंबई में एक इवेंट में ये ट्रेलर लॉन्च किया गया. फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन और चंकी पांडे भी अहम रोल में हैं. इसे विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है.

4. "सलमान ने अपना वादा पूरा किया"- चित्रांगदा

सलमान खान और चित्रांगदा सिंह 'बैटल ऑफ गलवान' में साथ नज़र आएंगे. उन्होंने सलमान के साथ काम करने को लेकर बात की. सलमान और चित्रांगदा पहले एक मराठी फिल्म के रीमेक में काम करने वाले थे. लेकिन ये फिल्म नहीं बनी. चित्रांगदा ने कहा, "मुझे याद है मिस्टर खान ने मुझे कहा था, भविष्य में ज़रूर साथ काम करेंगे. इतने सालों के बाद उन्होंने अपनी बात रखी और अपना वादा पूरा किया."

5. तृप्ति-सिद्धांत की 'धड़क 2' का ट्रेलर आया

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' लंबे समय से सेंसर बोर्ड के पास अटकी हुई थी. अब फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सिद्धांत और तृप्ति के किरदारों की लव स्टोरी दिखाई गई है. जिन्हें समाज की रुकावटों से लड़ना पड़ता है. 'धड़क 2' को शाज़िया इकबाल ने डायरेक्ट किया है. ये 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

Advertisement
6. नए ट्विस्ट के साथ 'बाहुबली' रिलीज़ करेंगे राजामौली

एस एस राजामौली की 'बाहुबली' को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके को फिल्म के दोनों पार्ट्स को थिएटर्स में दोबारा रिलीज़ करने का प्लान है. लेकिन इस बार एक ट्विस्ट के साथ. इस बार फिल्म के दोनों पार्ट्स को अलग-अलग रिलीज़ करने के बजाय एक साथ एक फिल्म के तौर पर दिखाया जाएगा. फिल्म में प्रभास, राणा दुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, और तमन्ना भाटिया इम्पॉर्टेंट रोल्स में हैं.

7. दिलजीत दोसांझ से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर बोले अजय

'सन ऑफ सरदार 2' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिलजीत दोसांझ को लेकर हुई कंट्रोवर्सी पर अजय देवगन से सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता क्या सही है, क्या गलत है. मैं उनकी जगह पर नहीं हूं इसलिए इसपर कमेंट नहीं कर सकता. उसकी अपनी प्रॉब्लम होंगी और बाकी जो लोग कह रहे हैं, वो अपने पॉइंट ऑफ व्यू से सोच रहे हैं."

8. 'रामायण' के पहले पार्ट में कितनी देर दिखेंगे सनी?

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 'रामायण पार्ट वन' में सनी देओल का रोल बहुत छोटा होगा. 'रामायण' का पहला पार्ट भगवान राम और हनुमान की मुलाक़ात पर ख़त्म होगा. इसके आगे की कहानी इसके दूसरे पार्ट में दिखाई जाएगी. 
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि 'रामायण' के पहले पार्ट में सनी देओल का स्क्रीन टाइम सिर्फ 15 मिनट का होगा. दूसरे पार्ट में उनका फुल फ्लेज्ड रोल होगा.

9. कैफे पर हुई फायरिंग पर क्या बोले कपिल शर्मा?

09 जुलाई को कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग हुई थी. अब कैफे ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस घटना को लेकर पोस्ट किया. लिखा, ''हमने Kap’s Cafe इसलिए खोला ताकि बढ़िया कॉफ़ी और बातचीत के साथ एक अच्छी कम्युनिटी बनाई जा सके. लोगों को खुशी दी जा सके. हमारे उस सपने के साथ ऐसी हिंसा होना दिल दहलाने वाला है. मगर हम इस सदमें से उबर रहे हैं. हम हार नहीं मानेंगे.''

10. इस दिन ओटीटी पर आएगी धनुष की 'कुबेरा'

धनुष की 'कुबेरा' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. इसे 18 जुलाई से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है. तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा, मलयालम और हिंदी में इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है. फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है.

11. विक्रांत की फिल्म पर काम करेगी 'नार्कोज़' की टीम

विक्रांत मैसी, श्री श्री रविशंकर की बायोपिक में काम करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'वाइट'. फिल्म को सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन साथ में मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस फिल्म के लिए पॉपुलर वेब सीरीज़ 'नार्कोज़' की प्रोडक्शन टीम को भी ऑनबोर्ड लिया गया है.

12. "लोकेश ने मुझे लियो में वेस्ट कर दिया"- संजय

KD के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने लोकेश कनगराज की 'लियो' पर बात की. उन्होंने कहा, "मैं रजनीकांत सर और कमल हासन सर की बहुत इज्ज़त करता हूं. मुझे थलपति विजय के साथ काम काम करने में भी बहुत मज़ा आया. लेकिन मैं लोकेश कनगराज से नाराज़ हूं. उन्होंने मुझे लियो में बड़ा रोल नहीं दिया. उन्होंने मुझे वेस्ट कर दिया."

वीडियो: रणवीर और प्रभास की फिल्म का क्लैश, मेकर्स ने ये कह दिया

Advertisement