The Lallantop
Logo

Tiger VS Pathaan में कैटरीना-दीपिका का नहीं पता, मगर ये हीरोइन ज़रूर होगी

बताया जा रहा है कि इस एक्ट्रेस की भूमिका सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि स्पाई यूनिवर्स की पूरे टाइमलाइन में होगी.

Advertisement

YRF Spy Universe में ढेर सारे मेल सुपरस्टार्स भरे हुए हैं. Aditya Chopra ने इस यूनिवर्स के भविष्य में भी उनकी जगह सुरक्षित रखी है. मगर उनकी लीडिंग लेडीज़ को लेकर मामला काफी डांवाडोल चल रहा है. Tiger और Pathaan का हिस्सा रह चुकीं Katrina Kaif और Deepika Padukone का कुछ नहीं पता. Tiger Vs Pathaan में इन दोनों में से कौन होगा या इन दोनों में से कोई नहीं होगा. इस पर कुछ क्लैरिटी नहीं है. मगर Sharvari Wagh को YRF इस यूनिवर्स में लाने की तैयारी कर रहा है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement