Yash की अगली फिल्म Toxic को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. जब से फिल्म का फर्स्ट लुक आया तभी से इसका बज़ बनने लगा था. अब खबर है कि यश फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. Geetu Mohandas के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में कई ब्रूटल एक्शन सीन्स होने वाले हैं. जिनको यश खुद करेंगे, किसी बॉडी डबल से वो सीन्स शूट नहीं करवाएंगे.
'टॉक्सिक' के लिए 15 एक्सपर्ट्स के साथ झामफाड़ एक्शन सीन्स शूट करेंगे यश
'टॉक्सिक' के एक्शन सीन्स के लिए यश ने स्पेशल तरह की ट्रेनिंग ली है.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई से गीतू मोहनदास ने फिल्म के अगले शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है. जिसे जल्द ही यश जॉइन करेंगे. ये तीन हफ्ते का शेड्यूल है. जिसमें हर किरदार का एक्शन सीन शूट किया जाएगा. मिड डे ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,
''पिछले हफ्ते गोरेगांव में फिल्म का नया शेड्यूल शुरू हुआ है. ये मुख्य तौर पर इंडोर शूट होगा. जिसमें सारे एक्टर्स अपना-अपना एक्शन सीन्स शूट करेंगे, बिना किसी बॉडी डबल के. इसमें कई सारे सीन्स सिर्फ हैंड टू हैंड होंगे.''
15 एक्सपर्ट्स के साथ शूट होंगे ये सारे एक्शन सीन्स. सोर्स ने बताया,
''15 एक्सपर्ट्स की टीम साथ मिलकर एक्टर्स की सेफ्टी और एक्शन के एक्ज़ीक्यूशन का ध्यान रखेगी. ये टीम एक्टर्स को क्लोज़ कट सीन में मदद करेगी. 'टॉक्सिक' का एक्शन बिल्कुल रॉ और ब्रूटल होगा. जिसमें हैंड टू हैंड सीक्वेंस ज़्यादा होंगे. टॉक्सिक के एक्शन सीन्स 'जॉन विक' वाले स्टंट को-ऑर्डिनेटर जेजे पैरी ने कोरियोग्राफ किए हैं''
मेकर्स फिल्म को पैन इंडिया नहीं पैन वर्ल्ड लेवल बनाने की तैयारी में हैं. यश की पॉपुलैरिटी को देखते हुए ही मेकर्स 'टॉक्सिक' को बॉर्डर क्रॉस करवाकर ग्लोबल लेवल तक पहुंचाना चाहते हैं.'टॉक्सिक' को मेकर्स दो भाषाओं में शूट कर रहे हैं. पहला इंग्लिश और दूसरा कन्नड़ा. प्लान ये है कि इसे हिंदी और दूसरी इंडियन और इंटरनेशल भाषाओं में डब किया जाएगा.
ख़ैर, 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है. शुरुआत में 10 अप्रैल 2025 को फिल्म की रिलीज़ डेट बताया गया था. मगर फिल्म का शूट अभी चल ही रहा है. उसके चलते फिल्म अब अगले साल ही आएगी. मार्च के उस हफ्ते में रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्मों में 'टॉक्सिक' इकलौता नाम नहीं है. संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'लव एंड वॉर' भी उसी हफ्ते में सिनेमाघरों में उतरेगी.
वीडियो: रणबीर-यश की 'रामायण' के टीजर ने एक नया इतिहास रच दिया