The Lallantop

ऋतिक रोशन-Jr NTR की 'वॉर 2' का ट्रेलर देख खून उबलने लगेगा, मगर कुछ सवाल रह जाएंगे

जानिए, कैसा है ऋतिक रोशन और Jr. NTR की वॉर 2 का ट्रेलर?

Advertisement
post-main-image
'वॉर 2', 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है.

Hrithik Roshan और Jr NTR की मोस्ट अवेटेड फिल्म War 2 का Trailer फाइनली रिलीज़ कर दिया गया है. YRF Spy Universe की इस फिल्म को लेकर कई दिनों से हाइप बनी हुई थी. लोग ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे. Ayan Mukerji के डायरेक्शन में इस बार क्या पटाखा फूटने वाला है, इसे देखने के लिए जनता उत्साहित थी. फाइनली, इस फिल्म का ट्रेलर आया और अपने साथ कई सारे सवाल ले आया है. क्या हैं ये सवाल, कैसा है ट्रेलर, क्या-कुछ कहानी इससे खुलती है, आइए, समझते हैं.

Advertisement

'वॉर 2' स्पाय यूनिवर्स की छठवीं फिल्म है. इस फ्रेंचाइज़ की पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. दूसरी से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. 'वॉर 2', इसलिए भी इतनी चर्चा में रही क्योंकि इस फिल्म से Jr NTR बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. प्लस उनका फेसऑफ ऋतिक रोशन से होने जा रहा है. अपनी-अपनी इंडस्ट्री के ये धुरंधर जब आमने-सामने होंगे तो उन्हें देखना, दर्शकों के लिए बहुत रोमांचक होगा. जिसकी एक झलक हमें ट्रेलर में दिखाई देती है.

कैसा है ट्रेलर

Advertisement

ट्रेलर की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के किरदार कबीर से. कबीर, जो कहता है कि वो अब सबकुछ त्याग देगा. दोस्त, परिवार,नाथ-रिश्तेदार. कबीर देश के लिए एक ऐसी लड़ाई लड़ने जा रहा है, एक ऐसा बलिदान देने जा रहा है, जिसे कोई कभी नहीं जान पाएगा. बेसिकली वो एक मिशन पर है, जिसे वो अकेले पूरा करना चाहता है.

इसके बाद एंट्री होती Jr NTR के किरदार की. वो भी एक सोल्जर है. देश के लिए प्राण न्यौछावर करना चाहता है. वो भी देश के लिए एक ऐसी लड़ाई लड़ना चाहता है, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं लड़ा. वो खुद को एक औज़ार कि तरह तैयार करता है. ताकि दुश्मन से मुकाबला कर सके. फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. वो भी सोल्जर बनी हैं. मगर ट्रेलर में उनके किरदार को थोड़ी सी जगह मिली है.

कुल जमा बात ये है कि ऋतिक और Jr NTR दोनों ही एक मिशन पर हैं. दोनों अलग-अलग मगर एक देश के लिए लड़ रहे हैं. यहां स्मार्ट बात ये है, यशराज फिल्म्स जान चुका है कि उसे ट्रेलर को बहुत चालाकी से काटना है. ऐसा कि जनता को 2-3 मिनट में मज़ा भी आ जाए, थोड़ा सा स्टोरी का हिंट भी मिल जाए, मगर प्लॉट और कहानी के बारे में कई चीज़ें छिपा भी ली जाएं. ताकि ऑडियंस के अंदर ये कौतूहल बना रहे कि आगे क्या होगा?

Advertisement
war 2 trailer
जब ऋतिक का किरदार कर्नल लूथरा से मिलता है.

कुछ ऐसा ही 'वॉर 2' के ट्रेलर के साथ भी है. मोटा-माटी आपको ऊपर से समझ आ जाएगा कि कहानी क्या चल रही है. मगर डीटेल्स नहीं पता चल पाएंगी. बहुत सारे सवाल मन में रह जाएंगे. जैसे, अगर ऋतिक और Jr NTR एक ही मिशन पर हैं, तो साथ क्यों नहीं हैं? एक-दूसरे से क्यों झगड़ रहे हैं? एक सीन में आशुतोष राणा का किरदार कर्नल लूथरा, जब कबीर यानी ऋतिक से मिलता है, तो उसपर थूकता क्यों हैं? जबकि लूथरा की नज़र में कबीर बड़ा काबिल है. कियारा आडवाणी का किरदार किस तरह Jr NTR से जुड़ा है? ऐसा कौन सा मिशन है जिसे दो भारतीय सैनिक अलग-अलग तरीके से पूरा कर रहे हैं?

war 2
जूनियर एनटीआर 

ट्रेलर देखते समय ये सारे सवाल बहुत धीरे से आपके दिमाग में प्रवेश कर जाते हैं. जिनका जवाब तो अब 14 अगस्त को ही मिलेगा. जब ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

अब बात एक्शन की

डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपने करियर में कई अलग-अलग तरह की फिल्में बनाई हैं. रोमांटिक ड्रामा से लेकर माइथोलॉजी फिक्शन तक. मगर 'वॉर 2' उनके लिए भी एक बड़ा चैलेंज थी. पहली वाली 'वॉर' में सिद्धार्थ आनंद ने एक्शन सीन्स पर बहुत ज़्यादा ध्यान दिया था. इसलिए ये चैलेंज ही था कि 'वॉर 2' के एक्शन्स किसी भी तरह से कमतर ना हों. और ऐसा हुआ भी. ट्रेलर की शुरुआत से अंत तक वैसे तो कोई मेजर फाइट सीन्स नहीं दिखाए गए. मगर जो झलक दिखी इससे ये तय है कि ये फाइट सीक्वेंस झन्नाटेदार होंगे.

war 2
इसी फेसऑफ के लिए जनता कतई उत्साहित है.

इन एक्शन सीन्स को भी बड़ी चतुराई के साथ काटा गया है. पूरे ट्रेलर में आप ऋतिक और Jr NTR को कुछ सेकेंड्स के लिए एक-दूसरे से फाइट करते देखते हैं. बाकी सारे फाइटिंग सीक्वेंस में दोनों पर्दे पर अलग-अलग दिखाई देते हैं. जिस एक सीन में थोड़ा सा साथ आते भी हैं वो एक बोट का सीन लगता है. जहां ऋतिक सिर्फ बैठे हैं और Jr NTR उन्हें घूर रहे हैं. तो जनता Jr NTR-ऋतिक का जो तगड़ा फेसऑफ देखना चाहती है, उनका फाइट सीक्वेंस देखना चाहती है, उसके लिए थिएटर का रुख करना ही पड़ेगा.

बाकी, कर्नल लूथरा की भाषा में कहें तो -

''ही इज़ द सोल्जर, यू आर अ सोल्जर....एंड दिस इज़ वॉर....''

ये ट्रेलर का सबसे पीक प्वॉइंट है. अब देखना होगा स्पाय यूनिवर्स की बाकी फिल्मों की तरफ 'वॉर 2' को थिएटर्स में कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. 14 अगस्त को 'वॉर 2' सिंगल रिलीज़ नहीं है. इसी दिन रजनीकांत की 'कुली' भी सिनेमाघरों में उतरेगी. 

वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया

Advertisement