The Lallantop

'यमला पगला दीवाना 3': कैसे सलमान, सनी देओल पर भारी पड़ गए अक्षय कुमार?

जो लोग ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे थे, वो प्लान बदल लें.

post-main-image
'यमला पगला दीवाना फिर से' एक कॉमेडी फिल्म है. अक्षय कुमार की 'गोल्ड' स्पोर्ट्स ड्रामा है. दोनों में कोई फर्क नहीं. बस देशभक्ति का एलीमेंट अक्षय के पास है. जिसका उपयोग वे टॉयलट क्लीनर्स और टाइल बेचने वाली निजी कंपनियों के विज्ञापन तक में करते हैं और करोड़ों में फीस लेते हैं. सलमान और सनी देओल ऐसा नहीं करते हैं.
धर्मेंद्र की 1975 में एक फिल्म आई थी - 'प्रतिज्ञा'. इसमें उन्होंने एक ट्रक ड्राइवर का रोल किया था जो एक गांव में नकली पुलिसवाला बनकर जाता है और वहां पुलिस स्टेशन चालू करता है. गांववालों के रोल में जोरदार कॉमेडियंस और कॉमेडी के बीच. वहीं पर एक खतरनाक डाकू है जिससे उसे पुराना इंतकाम लेना. वहीं पर गांव की राइफल चलाने वाली तेज़ लड़की राधा भी है जिससे उसे प्यार हो जाता है. इसी प्यार में वो दीवानों की तरह नाचकर ये गाना गाता है - "मैं जट यमला पगला दीवाना, इत्ती सी बात न जाना, के ओ मैनू प्यार करदी ए, साड्डे उत्ते ओ मरदी ए." इस गाने के तीन शब्दों के लेकर 2011 में एक फिल्म लाई गई - 'यमला पगला दीवाना'. बनाने का मकसद ये था कि देओल परिवार के तीनों पिता-पुत्रों को बड़े परदे पर साथ लाना है - धरम सिंह देओल, सनी देओल और बॉबी देओल. साल 2007 में आई डायरेक्टर अनिल शर्मा की 'अपने' पहली फिल्म थी जिसमें इन तीनों ने पहली बार साथ अभिनय किया था. वो फिल्म फिर भी ठीक-ठाक थी. लेकिन पंजाबी दर्शकों और उत्तर भारत की टेरेटरीज़ में हिट होने के मोह में बाद में यमला.. पार्ट-1 और यमला.. पार्ट-2 (2013) लाई गईं. दूसरी वाली पहली मूवी से बहुत अधिक बुरी थी.
अब तीसरी फिल्म आ रही है - 'यमला पगला दीवाना फिर से'. वैसे तो ये फ्रैंचाइज़ अपनी बुनियाद में ही कमजोर है लेकिन फिर भी पार्ट-3 को सीधे खारिज नहीं कर सकते. इसका पहला टीज़र भी आ गया है, वो देखने और रिलीज डेट के मसले पर आने से पहले फिल्म की कुछ बातें. 1. इस डायरेक्ट किया है नवनैत सिंह ने. वे पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. करीब 14 साल से. जिमी शेरगिल स्टारर उनकी पोलिटिकल फिल्म 'धरती' (2011) पंजाबी सिनेमा में बहुत विशेष स्थान रखती है. ये बड़ी हिट रही थी. 'मेल करादे रब्बा', 'सिंह वर्सेज कौर' उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्में हैं. पंजाबी सिनेमा के प्रमुख डायरेक्टर्स में उनका नाम आता है. यमला पगला दीवाना-3 नवनैत की पहली हिंदी फिल्म है. उनके डायरेक्शन से उम्मीद है कि ये फिल्म पिछली दो से बेहतर होगी. 2. सलमान खान इस बार का सरप्राइज पैकेज हैं. पहले नरेटर के तौर पर उनकी आवाज़ आती है. और ना ना करते टीज़र के आखिर में वो फिल्म में घुस आते हैं. धरम, सनी, बॉबी अगर यमला, पगला, दीवाना हैं, तो सलमान का कैरेक्टर है मस्ताना. वो कितना बड़ा होगा नहीं कहा जा सकता. salman khan in yamla pagla deewana phir se teaser 3. धर्मेंद्र के किरदार का नाम है परमार साहब. काफी उम्र हो चुकी है लेकिन उनकी स्त्रियों में बहुत रुचि है. सनी का किरदार एक वैद्य का है जो सूट-बूट पहनकर फाइटिंग भी करता है. बॉबी के कैरेक्टर को सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि घरवालों ने उसका नाम बहुत बुरा रखा है जिसकी वजह से उसे नीचा देखना पड़ता है. इसलिए वो शराब पीकर 'शोले' के टंकी वाले सीन जैसा सीन करता है. yamla pagla deewana phir se teaser dharmendra 4. लग रहा है कि इस बार पार्ट-3 में कहानी और कैरेक्टर सब बदल दिए गए हैं. पिछली दो फिल्मों में कहानी धरम (धर्मेंद्र) से शुरू होती है जो अपने छोटे बेटे गजोधर (बॉबी) के साथ मिलकर बनारस में ठगी का धंधा करता है. जब बड़े बेटे परमवीर (सनी) को पता चलता है तो वो कैनेडा से उनको ढूंढता हुआ आता है. पार्ट-2 में भी उन दो की ठगी चालू रहती है और बीच में परम को पड़ना पड़ता है. sunny deol yamla pagla deewana phir se 5. जो चीज इस बार भी कॉमन है वो ये कि तीनों कैरेक्टर पंजाब के हैं. धर्मेंद्र यहां भी रंगीन-मिजाज है. और बॉबी यहां भी शराब को पानी की तरह पीता है और राइटर-डायरेक्टर को 'पंजाबी और शराब' वाले जोक्स पर गर्व है. bobby deol yamla pagla deewana phir se 6. फिल्म में फीमेल लीड हैं कृति खरबंदा. वे काफी बरस से परिवार के साथ बैंगलुरु में रहती हैं. कन्नड़ फिल्मों में जाना-माना नाम हैं. तेलुगु में भी पवन कल्याण जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. 2016 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'राज़ः रीबूट' की थी. पिछले साल वे परेश रावल और कार्तिक आर्यन के साथ 'गेस्ट इन लंडन' में नजर आईं. राजकुमार राव के साथ उनकी फिल्म 'शादी में ज़रूर आना' भी बीते साल रिलीज हुई. उनकी आने वाली फिल्मों में 'हाउसफुल-4' बताई जाती है. kriti kharbanda yamla pagla deewana phir se1 7. 'यमला.. पार्ट-3' में असरानी नजर आएंगे. कॉमेडी में उनका साथ देंगे पंजाबी एक्टर बिन्नू ढिल्लों जो बहुत अच्छे अभिनेता हैं. इसमें सतीश कौशिक भी हैं. शरत सक्सेना हैं. परेश गणात्रा (आंखें, नो एंट्री, कॉमेडी सर्कस) हैं. 8. इस फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले धीरज रतन ने लिखा है जो पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम है. उन्होंने विक्रम भट्ट की हिंदी फिल्मों - '1920' (2008) और 'शापित' (2010) के स्क्रीनप्ले लिखे. धीरज ने 'मेल करादे रब्बा', 'जिने मेरा दिल लुटेया', 'जट एंड जूलियट', 'सरदारजी' जैसी पंजाबी सिनेमा की कुछ यादगार और कुछ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में लिखी हैं. 'यमला पगला दीवाना फिर से' 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब नहीं. क्योंकि अक्षय कुमार की पीरियड फिल्म 'गोल्ड' भी 15 अगस्त को लग रही है. और उसके सामने जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते' लग रही है. ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स ने दोनों देशभक्ति की थीम वाली फिल्मों से टकराव ठीक नहीं समझा. सनी देओल और सलमान खान की मौजूदगी होने के बावजूद अक्षय-जॉन की फिल्मों से इसके बिजनेस को नुकसान पहुंचता. इसी वजह से 'यमला..' की रिलीज डेट चेंज करके आगे खिसका दी गई है. अब ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी.
Also Read: ज़ीरो का टीज़रः जिसे देखकर सलमान और शाहरुख के फैन बेहोश हो जाएंगे हीरानी की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर बार-बार देखने वाले भी ये बातें नहीं पकड़ पाए अमिताभ बच्चन के रहस्यमय लुक वाली फिल्म ‘शूबाइट’ की पूरी कहानी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ का ट्रेलर यहां देखिए अनुराग कश्यप की ‘मनमर्जियां’ की 8 क्विक बातें: उनकी पिछली हर मूवी से अलग है ये जेपी दत्ता की ‘पल्टन’ की 10 बातेंः जब भारतीय सेना ने चीनी आर्मी को हराया था रणबीर कपूर की नई फिल्म ‘शमशेरा’ का टीज़रः रौंगटे खड़े हो जाते हैं! विक्रम बत्रा बायोपिक की 10 बातेंः इसमें डबल रोल में होंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा! ‘पीके’ और ‘3 ईडियट्स’ के मेकर की अगली फ़िल्म कश्मीरी पंडितों परः 12 बिंदु