The Lallantop

"शाहरुख-आमिर प्रोफेशनल हैं, मगर सलमान के स्टारडम का कोई मुकाबला नहीं"

अक्षय कुमार से तुलना पर काजोल ने कहा कि खुद अक्षय भी मानेंगे कि सलमान के फैनबेस को कोई नहीं छू सकता.

Advertisement
post-main-image
काजोल ने इस इंटरव्यू में तीनों खान की जमकर तारीफ की है.

Kajol उन कुछ चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिन्होंने Shah Rukh Khan, Salman Khan और Aamir Khan के साथ फिल्में की हैं. हाल ही में उन्होंने इन तीनों के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां शाहरुख और आमिर काफी प्रोफेशनल हैं, वहीं सलमान के स्टारडम का कोई मुकाबला नहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

काजोल इन दिनों अपनी फिल्म 'मां' का प्रमोशन कर रही हैं. इसी दौरान उन्होंने गलाट्टा इंडिया से बातचीत की. इसी इंटरव्यू में उन्होंने तीनों खानों की खूबी और खामियों पर बात की. उनके मुताबिक, आमिर और शाहरुख बेहद पेशेवर लोग हैं. दोनों बहुत ही डेडिकेशन से काम करते हैं. अपने क्राफ्ट को लेकर बहुत सीरियस हैं. सलमान खान पर बात करते हुए काजोल ने कहा,

"सलमान तो सलमान खान हैं. उस पर आप कोई बहस नहीं कर सकते. वो सालों से ऐसे ही हैं, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है. यहां तक कि एक बार आमिर ने भी कहा था- ‘सलमान निश्चित तौर पर मुझसे बड़े स्टार हैं. क्योंकि उनकी फिल्म कैसा भी परफॉर्म करे, 100 करोड़ तो कमा ही लेती है’. उनके फैन्स भी उन्हें दीवानों की तरह प्यार करते हैं."

Advertisement

इस बीच काजोल को टोकते हुए एंकर ने कहा कि अक्षय कुमार ने सलमान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इन दोनों ही स्टार्स की 18-18 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की है. यानी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में अक्षय और सलमान नेक टु नेक चल रहे हैं. इस पर रिएक्ट करते हुए काजोल ने कहा,

"वाह. ये तो कमाल की बात है. मगर बात जब स्टार पावर की हो, तो मुझे लगता है कि खुद अक्षय भी ये मानेंगे कि सलमान के स्टारडम का कोई मुकाबला नहीं है."

ख़ैर, काजोल की फिल्म ‘मां’, एक मायथोलॉजिकल हॉरर फिल्म है. ये अजय देवगन की ‘शैतान’ यूनिवर्स का हिस्सा है. इस मूवी को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है. काजोल के अलावा इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. ‘मां’ 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Advertisement

वीडियो: चर्चा में काजोल की फिल्म 'मां' के ट्रेलर की एंड क्रेडिट प्लेट, ये वजह सामने आई

Advertisement