The Lallantop

शाहरुख-सलमान का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे रणवीर सिंह?

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को मेकर्स दिसंबर 2026 में रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
अब तक की सबसे बड़ी दिसंबर ओपनिंग अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन को मिली थी

Superman ने कितनी कमाई कर डाली? Don 3 में Vikrant की जगह देवरकोंडा होंगे? Shahrukh, Salman का रिकॉर्ड तोड़ेंगे Ranveer? Cinema से जुड़े इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
1. 'सुपरमैन' ने कितनी कमाई कर डाली?

डेविड कोरेनस्वेट की 'सुपरमैन' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में भारत से 25.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. द हॉलीवुड रिपोर्टर के आंकड़ों के हिसाब से फिल्म ने अपने फर्स्ट वीकेंड पर ग्लोबली 217 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 1865 करोड़ रुपये कमाए.

2. ऐनी हैथवे की 'वेरिटी' की रिलीज़ खिसकी

ऐनी हैथवे की फिल्म 'वेरिटी' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ गई है. पहले ये फिल्म 15 मई, 2026 को थिएटर्स में आने वाली थी लेकिन अब ये 2 अक्टूबर, 2026 को रिलीज़ होगी. इसे माइकल शोवॉल्टर डायरेक्ट कर रहे हैं. ऐन के साथ फिल्म में डकोटा जॉनसन और जोश हार्टनेट भी लीड रोल्स में हैं. 

Advertisement
3. 'डॉन 3' में विक्रांत की जगह देवरकोंडा होंगे?

कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि 'डॉन 3' में विलेन के रोल के लिए विक्रांत मैसी की जगह विजय देवरकोंडा को लिया जा सकता है. अब बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि ये सब खबरें गलत हैं. शुरू से ही फिल्म के लिए रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी को चुना गया है और मेकर्स कास्ट के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे.

4. विजय सेतुपति की फिल्म में विलेन बनेंगी तबु?

विजय सेतुपति और डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ साथ में अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये एक पैन-इंडिया फिल्म होगी. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में विजय सेतुपति के साथ तबु भी लीड रोल में होंगी. वो इस फिल्म की विलेन होंगी. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

5. SSMB29 का केन्या शूट कैंसल हुआ

एसएस राजामौली अपनी फिल्म SSMB29 के कुछ हिस्सों का शूट केन्या में करने वाले थे लेकिन वहां चल रहे प्रोटेस्ट की वजह से उन्हें ये प्लान कैंसल करना पड़ा. मिड डे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मेकर्स अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं, इसलिए फिल्म का वो हिस्सा जो केन्या में शूट होना था उसे साउथ अफ्रीका और तंज़ानिया में शूट किया जाएगा. अगर सब सही रहा तो जुलाई के तीसरे हफ्ते में टीम शूटिंग के लिए रवाना होगी.

Advertisement
6. शाहरुख, सलमान का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रणवीर?

रणवीर सिंह की 'डॉन 3' को मेकर्स दिसंबर 2026 में रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. जनरली दिसंबर को बॉक्स ऑफिस के लिहाज़ से अच्छा महीना माना जाता है. क्रिसमस, न्यू ईयर की छुट्टियों के चलते फिल्में थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म भी करती हैं. अब तक की सबसे बड़ी दिसंबर ओपनिंग अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन को मिली थी. फिल्म ने रिलीज़ के पहले दिन 72 करोड़ रुपये कमाए थे. दूसरे नंबर पर है रणबीर कपूर की 'एनिमल'. इसकी पहले दिन की कमाई 63.80 करोड़ रही. तीसरी सबसे बड़ी दिसंबर फिल्म है सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है'. फिल्म ने पहले दिन 34.10 करोड़ रुपये छापे. हो सकता है पहले और दूसरे नंबर पर पहुंचना रणवीर की 'डॉन 3' के लिए थोड़ा मुश्किल काम हो लेकिन तीसरे नंबर पर वो जगह बना सकते हैं. अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो वो शाहरुख़ की 'डंकी' और आमिर की 'धूम 3' से आगे निकल जाएंगे. 

वीडियो: रणवीर की 'धुरंधर' के फर्स्ट लुक ने मचाया तहलका, दो दिन में मिले 100 मिलियन व्यूज

Advertisement