Salman Khan का शो Bigg Boss 19 शुरू हो चुका है. बीते शनिवार शो का Weekend Ka Vaar एपिसोड रिलीज़ हुआ. इस एपिसोड में सलमान घर के सदस्यों से आकर बातचीत करते हैं. हफ्ते भर में क्या-कुछ हुआ, उस पर चर्चा होती है. इस दौरान सलमान ने कॉमेडियन Pranit More से बात की. सलमान और प्रणीत की बातचीत की क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दरअसल ‘बिग बॉस’ में आने से पहले प्रणीत ने सलमान पर कुछ जोक्स किए थे. सलमान ने उन जोक्स पर ही बात की. उन्होंने प्रणीत से कहा कि अगर मेरा नाम इस्तेमाल कर के आपको फायदा मिल रहा है, तो ऐसा कीजिए.
सलमान खान पर भद्दे जोक्स मारे, उन्होंने कॉमेडियन की क्लास लगा दी!
सलमान ने 'बिग बॉस 19' में जिस तरह इस मसले पर बात की, उसे देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं.


सलमान का कहना था,
जो आपने मुझ पर जोक्स मारे हैं, बाहर की दुनिया में. जब कोई इंसान सेफ डिस्टेंस पर होता है तो उसके बारे में बोलना बहुत आसान है. सोचो आपने जो मेरे ऊपर जोक्स मारे हैं, अगर आप मेरी जगह होते और मैं अंदर आपकी जगह होता, तो आप कैसे रिएक्ट करते. मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है, जो सही नहीं है. पर आपको मेरा नाम इस्तेमाल कर के पंचलाइन लेना था, आपको लोगों को हंसाना था, ये आपका काम था, ये आपने किया. अगर मेरा नाम सही या गलत इस्तेमाल कर के आप अपनी रोज़ी-रोटी कमा रहे हो तो मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आप लोग जो भी करते हो मैं उससे नाराज़ नहीं हूं. कपिल शर्मा, कीकू, कृष्णा भी कॉमेडी करते हैं और ये लोग कमाल की कॉमेडी करते हैं. लेकिन वो इस तरह की कॉमेडी नहीं करते. आप लोगों को मेरे लिए जो भी कहना है, वो कहिए. अगर उससे आपको फायदा हो रहा है, आपका नाम ऊंचा हो रहा है, तो वो कीजिए. लेकिन इस घर में आपको अच्छे तरीके से खेलना पड़ेगा.
सलमान ने प्रणीत से आगे कहा कि वो 'बिग बॉस' के घरवालों के लिए बिलो द बेल्ट जोक्स ना करें. क्योंकि वो लोग सलमान जितने अंडरस्टैंडिंग नहीं होंगे. सलमान की ये क्लिप शेयर कर के लोग लिख रहे हैं कि वो गुस्सा नहीं हुए. उन्होंने सही तरीके से सब कुछ हैंडल किया. ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है. इस सीज़न में प्रणीत के अलावा अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, गौरव खन्ना और आवेज़ दरबार जैसे नाम भी शामिल हैं. बाकी सलमान की बात करें तो वो ‘बिग बॉस 19’ के साथ-साथ ‘बैटल ऑफ गलवान’ पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में वो शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में नज़र आएंगे. उसी रोल के लिए सलमान ने मूंछें भी बढ़ाई हैं. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है. सब कुछ सही रहा तो ये 2026 में रिलीज़ हो जाएगी.
वीडियो: सोशल लिस्ट: बिग बॉस 19: क्यों ट्रोल हुई तान्या मित्तल? Spiritual influencer कहकर लोगों ने क्या सुनाया?