The Lallantop

'टर्मिनेटर 3' के लिए 1.76 अरब रुपये ऑफर हुए, रिडली स्कॉट बोले- "मुझे खरीद नहीं सकते"

रिडली स्कॉट ने पहले अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर जितनी फीस मांगी, और फिर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

Advertisement
post-main-image
रिडली के फिल्म ठुकराने के बाद इसे जोनाथन मोस्टो ने डायरेक्ट किया था.

ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर Ridley Scott ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने Terminator 3 डायरेक्ट करने का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें ये फिल्म डायरेक्ट करने के लिए 20 मिलियन डॉलर ऑफर किए गए थे. करीब एक अरब 76 करोड़ रुपये का ये ऑफर उन्होंने सिर्फ अपनी चॉइस की फिल्म न होने के कारण ठुकरा दिया. उनके इनकार के बाद Arnold Schwarzenegger स्टारर ये फिल्म Jonathan Mostow ने डायरेक्ट की. मगर उनके इनकार की वजह क्या थी, ये उन्होंने दी गार्डियन को दिए इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा,

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

“जब मैं इस फिल्म के बारे में सोच रहा था, तब किसी ने कहा, पता है आर्नी (अर्नोल्ड) कितना कमा रहे हैं. मैंने सोचा पूछ कर देखता हूं. मैंने कहा मुझे भी उतनी ही फीस चाहिए जितनी अर्नोल्ड को मिल रही है. मेकर्स राज़ी भी हो गए.”

हालांकि इस भारी-भरकम अमाउंट के बारे में जान लेने के बाद भी स्कॉट की ना, हां में तब्दील नहीं हुई. इंटरव्यू में उन्होंने कहा,

Advertisement

“ये मेरे लिए नहीं है. मैं नहीं कर स‍कता. ये बॉन्ड फिल्म करने जैसा है. मैंने कहा, बॉन्ड फिल्म का एसेंस फन है. और ‘टर्मिनेटर' पूरी तरह से कॉमिक स्ट्रिप है. मैं उसे रियल बनाने की कोशिश करने लगूंगा. इसीलिए मुझे कोई बॉन्ड फिल्म भी ऑफर नहीं की गई. अगर होती, तो मैं उसे ख़राब ढंग से बनाता.”

रिडली स्कॉट ने ये भी कहा कि इतनी बड़ी रकम ठुकरा देने का उन्हें अफ़सोस नहीं, बल्कि गर्व है. उन्होंने कहा,

“मैंने 20 मिलियन डॉलर भी ठुकरा दिए. मुझे गर्व है कि मुझे ख़रीदा नहीं जा सकता.”

Advertisement

जहां तक 'टर्मिनेटर 3' की बात है तो इस फिल्म ने 433 मिलियन डॉलर्स का कलेक्शन किया. रही रिडली स्कॉट की बात, तो 'एलियन' (1979), 'ब्लेड रनर' (1982), 'ग्लैडिएटर' (2000)और ‘नेपोलियन’ (2023) उनकी प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं. 

वीडियो: फिल्म रिव्यू: टर्मिनेटर - डार्क फेट

Advertisement