The Lallantop

सलमान खान ने किस डर से लिया था 'बजरंगी भाईजान' को प्रोड्यूस करने का फैसला, कबीर खान ने बताया

Bajrangi Bhaijaan में एक्शन सीक्वेंस तक नहीं थे. फिर भी Salman Khan ने इस फिल्म को क्यों प्रोड्यूस किया?

post-main-image
'बजरंगी भाईजान' साल 2015 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.

Salman Khan की ब्लॉकबस्टर फिल्म Bajrangi Bhaijaan को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर Kabir Khan ने इस फिल्म से जुड़े कई रोचक किस्से बताए. उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्शन सीक्वेंस न के बराबर थे. बावजूद इसके उन्हें शुरू से विश्वास था कि सलमान इस फिल्म के लिए हामी जरूर भरेंगे. हालांकि इसके पीछे उन्होंने जो तर्क दिया, उसे सुनकर सलमान फैन्स की छाती चौड़ी हो जाएगी.

‘द फिल्मी हसल’ को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया,

"मेरे पास 'एक था टाइगर' के बाद अलग-अलग एक्टर्स की तरफ से इसी तरह की कई फिल्मों के ऑफर्स आने लगे. मुझे लगा कि मैं इससे बोर हो जाऊंगा. सलमान ने मुझसे पूछा कि मैं आगे क्या करना चाहता हूं? उन्होंने अपने कुछ आइडियाज़ भी शेयर किए. लेकिन मेरे अंदर की आवाज इसके लिए तैयार नहीं हो पाई. मैंने सलमान से कहा कि मुझे थोड़ा टाइम चाहिए, ताकि मैं कुछ ऐसा सोच सकूं जो हम दोनों को पसंद आए!"

'बजरंगी भाईजान' की मेकिंग पर बात करते हुए कबीर ने आगे कहा,

“छह महीने बाद के.वी. विजयेंद्र प्रसाद सर ने मुझसे कॉन्टैक्ट किया और मुझे दो लाइन का एक आइडिया दिया. उन दो लाइनों से मैं अपने दिमाग में उस फिल्म की कल्पना कर पा रहा था. बजरंगी भाईजान एक ऐसा ही आइडिया था. मैंने खुद से पूछा- ये मेरे हिसाब का है और इतना सिम्पल है. मैंने इसके बारे में क्यों नहीं सोचा?”

जिस वक्त कबीर इस आइडिया पर काम कर रहे थे, उस वक्त सलमान की छिव टॉप एक्शन हीरो की थी. इसलिए उनकी इस इमेज को तोड़ना खतरे से खाली नहीं था. फिर भी कबीर को लगा कि सलमान को 'बजरंगी भाईजान' का आइडिया ज़रूर पसंद आएगा. इस पर बात करते हुए कबीर आगे कहते हैं,

"कुछ तो था जिससे मुझे महसूस हुआ कि सलमान को ये आइडिया ज़रूर पसंद आएगा. हां, इसमें कोई एक्शन नहीं था. बस एक ब्रोथल में 15 सेकंड का छोटा सा सीन था. यहां तक कि उसमें उन्हें (सलमान को) एक पाकिस्तानी पुलिस थप्पड़ भी मारता है, जो अपने आप में बहुत बड़ा टैबू माना जाता है. फिर भी मुझे यकीन था कि सलमान इसे पॉजिटिव तरीके से लेंगे क्योंकि वो 'बजरंगी भाईजान' की पॉलिटिक्स को से दिल से समझते हैं. वो इस देश के सेक्युलर कल्चर की जिंदा मिसाल हैं, और उनका परिवार भी ऐसा ही है. वो सच में पड़ोसियों के बीच दोस्ती में विश्वास रखते हैं."

कबीर बताते हैं कि इतना सब होने के बावजूद सलमान के मन में इस फिल्म को लेकर एक डर था. उन्हें लग रहा था कि फिल्म की कहानी सुनकर शायद कोई स्टूडियो इस पर पैसे ही न लगाए. ऐसा क्यों था, इस पर कबीर ने कहा,

"जब सलमान ने ये कहानी सुनी, तो वो खुशी से झूम उठे. जैसे ही मैंने नैरेशन खत्म किया, वो बोले-'ये क्या कहानी है यार!' फिर उन्होंने (सलमान) कहा-'ये हम प्रोड्यूस करेंगे!' क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि ये सलमान खान की एक ऐसी फिल्म है, जिसमें न एक्शन है और न ही ज्यादा रोमांस. तो हो सकता है कि स्टूडियोज इसे सपोर्ट न करें!"

'बजरंगी भाईजान' सलमान खान के करियर की सबसे बेहतरीन और सफल फिल्मों में से एक है. इसमें उनके काम की खूब तारीफ हुई थी. मूवी में उनके अलावा करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओम पुरी और हर्षाली मल्होत्रा भी अहम किरदारों में थीं. फिल्म में सलमान ने पवन कुमार चतुर्वेदी नाम के एक आदमी का किरदार निभाया था. जो दिल्ली में खोई एक पाकिस्तानी बच्ची को दोबारा उसके परिवार के पास पहुंचाता है. कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 920 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की थी. फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि रिलीज के बाद से ही इसके अगले पार्ट की डिमांड शुरू हो गई. हालांकि खबर है कि फिल्म के राइटर के.वी. विजयेंद्र प्रसाद फिल्म का सीक्वल लिख रहे हैं. इसके लिए वो कबीर और सलमान को अपना नैरेशन भी सुनाने वाले हैं. यदि बात जम गई, तो फैन्स को जल्द ही ‘बजरंगी भाईजान 2’ देखने को मिलेगी.

वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?