The Lallantop

कौन हैं पुनीत सुपरस्टार, जिन्हें 12 घंटे के भीतर बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर निकाल दिया गया?

पुनीत सुपरस्टार को किस वजह से बिग बॉस ओटीटी 2 से निकाला गया?

post-main-image
'बिग बॉस ओटीटी 2' के सेट पर सलमान खान के साथ पुनीत सुपरस्टार.

Puneet Superstar नाम के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं. इनके फैन्स इन्हें Lord Puneet भी बुलाते हैं. इन्हें Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट के तौर पर बुलाया गया था. मगर बिग बॉस के घर में घुसने के 12 घंटे के भीतर पुनीत को घर से बेघर कर दिया गया. बिग बॉस के इतिहास में आज तक कोई सदस्य इतनी जल्दी घर से नहीं निकला. ये अपने आप में रिकॉर्ड है. पुनीत को घर से बेघर करने का फैसला घरवालों की सामूहिक वोटिंग के आधार पर लिया गया. क्योंकि सब लोगों का मत था कि वो पुनीत के साथ उस घर में नहीं रह सकते.

बिग बॉस से बाहर किए जाने के बाद पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. बिग बॉस को बॉयकॉट करने की मांग शुरू हो गई. उनके फैन्स का कहना है कि जब तक पुनीत को वापस नहीं बुलाया जाएगा, तब तक वो लोग ये शो नहीं देखेंगे. पुनीत के कहने पर कई लोगों ने अपने फोन से जियो सिनेमा का ऐप भी डिलीट कर दिया है. पुनीत के सभी फैन्स इस बाबत Salman Khan को भी ट्रोल कर रहे हैं.  

# Bigg Boss OTT 2 से क्यों बाहर हुए Puneet Superstar?

17 जून को बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीज़न प्रीमियर हुआ. इसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. पुनीत सुपरस्टार, बिग बॉस के घर में जाने वाले 12वें सदस्य थे. घर में एंट्री से पहले स्टेज पर कंटेस्टेंट्स का एक रैंकिंग बोर्ड तैयार किया गया था. ये पब्लिक वोटिंग के आधार पर तय किया गया था. इस रैंकिंग में पुनीत नंबर 2 पर रहे. इस लिहाज से उन्हें 1.35 लाख रुपए की बिग बॉस करंसी मिलनी थी. मगर स्टेज पर बैठे पैनल ने पुनीत की रैंकिंग को गिराकर 2 से 12 नंबर पर पहुंचा दिया. क्योंकि उन्हें पुनीत के तौर-तरीके बहुत इरिटेटिंग लगे. इसकी वजह से पुनीत को कम पैसे लेकर घर में जाना पड़ा. पैसे की कमी की वजह से वो घर में बिस्तर नहीं खरीद पाए. इस बात से वो बहुत ख़फा थे कि पैनल ने उनके साथ गलत किया. वो उनसे माफी मांगने को बोल रहे थे. यहां तक सब ठीक था.

अगली सुबह ही पुनीत ने टूथपेस्ट अपने मुंह पर घिस लिया. सिर पर फिनायल डाल दिया. जहां वो ये सब कर रहे थे, वो जगह गंदी हो गई थी. बाकी घरवालों ने उनसे साफ करने को कहा, पुनीत नहीं माने. वो सभी घरवालों के लिए रखे सामान को अपने सिर और चेहरे पर उड़ेल ले रहे थे. इससे सामान खत्म हो रहा था. प्लस इससे पुनीत को भी खतरा हो सकता था. बिग बॉस ने उन्हें चेतावनी दी कि वो ये हरकतें बंद कर दें. वरना उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा. वो नहीं माने. इसके बाद घरवालों से रायशुमारी के बाद बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर जाने को बोल दिया. तो ऐसे पुनीत सुपरस्टार घर में जाने के 12 घंटे के भीतर वहां से निकल आए.

# पुनीत सुपरस्टार ने बिग बॉस के मेकर्स को भला-बुरा कहा, फैन्स से शो न देखने की अपील की

पुनीत सुपरस्टार ने रैंकिंग वाली बात का गुस्सा निकालने के लिए घर में रहने के दौरान ही फैन्स से बिग बॉस न देखने की अपील की. साथ ही ये भी कहा कि वो सब जियो सिनेमा का ऐप अपने फोन से अन-इंस्टॉल कर दें. उन्होंने घर में लगे कैमरों के साथ छेड़छाड़ की. मनीषा नाम की साथी कंटेस्टेंट को कुछ ऐसी बातें कहीं, जो उन्हें ठीक नहीं लगी. घरवाले भी इससे नाराज़ थे. प्लस पुनीत जितनी देर घर में रहे, चिक्खम-चिल्ली मचाते रहे. जिसकी वजह से साथी घरवालों को परेशानी हो रही थी. पहले उन्होंने पुनीत को समझाने की कोशिश की. मगर पुनीत का कहना था कि वो फेक बनकर नहीं रह सकते. वो जो हैं, वैसे ही रहेंगे.

जब से पुनीत घर से बेघर हुए हैं, उनके फैन्स एक दम नाराज़ हो गए हैं. सलमान खान, सनी देओल के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे. वहां से उनका वीडियो बाहर आया. पुनीत फैन्स वहां जाकर कमेंट कर रहे हैं कि पुनीत को बिग बॉस में वापस लाओ. ट्विटर पर कई पोस्ट्स ऐसे चल रहे हैं कि लॉर्ड पुनीत ने सलमान को एक दम लाजवाब छोड़ दिया.  

# क्या करते हैं पुनीत सुपरस्टार?

पुनीत सुपरस्टार बेसिकली दिल्ली में रहने वाले टिक टॉक स्टार थे. इंडिया में टिक टॉक के बैन होने के बाद, वो अपना सारा कॉन्टेंट लेकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर शिफ्ट हो गए. वो लोगों को हंसाने के लिए अजीबोगरीब हरकतें करते हैं. कभी कीचड़ में नहाना, तो कभी अपने चेहरे पर मिर्ची पाउडर पोत लेना. इसके अलावा वो अपने फैन्स से पैसे लेकर उन्हें फोन पर या वीडियो बनाकर बर्थडे विश करते हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर एक नंबर भी लिखा हुआ है, जिस पर फोन करके आप बर्थडे या किसी और मौके पर उनसे विश करवा सकते हैं.  

ख़ैर, पुनीत जब बिग बॉस के स्टेज पर पहुंचे, तो उनसे पूछा गया कि वो इस तरह का कॉन्टेंट क्यों बनाते हैं. सलमान और पैनल के साथ बातचीत में उन्होंने खुद स्वीकार किया वो पागलपंती करते हैं. MC स्टैन ने पुनीत के सामने उनके कॉन्टेंट को 'क्रिंज' कहा. पुनीत का कहना था कि वो जो करते हैं, फैन्स के लिए करते हैं. क्योंकि उन्हें देखकर लोगों को हंसी आती है. उनकी हंसी से वो पैसे कमाते हैं. जो भी पैसे आते हैं, उसका आधा वो अपने पास रखते हैं. आधे पैसे से खाना खरीदकर गरीबों में बांट देते हैं.

# पुनीत सुपरस्टार के साथ आगे क्या होगा?

भले पुनीत सुपरस्टार इतनी जल्दी बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं. मगर ऐसा नहीं है कि बिग बॉस से एक बार बाहर जाने वाला शख्स दोबारा नहीं आ सकता. ऐसा पहले भी कई बार देखा गया है कि एक बार कंटेस्टेंट को शो से बाहर निकाल दिया गया. कुछ दिनों बाद वो कंटेस्टेंट दोबारा किसी तरीके से वापस आ गया. तो ऐसा नहीं है कि पुनीत सुपरस्टार अब वापस नहीं आ सकते. मेकर्स देखेंगे कि पुनीत के जाने से शो की टीआरपी पर कितना फर्क पड़ रहा है. व्यूअरशिप कितनी गिर रही है. इन मसलों पर विचार करके उन्हें दोबारा वापस लाया जा सकता है. मगर ये ज़रूरी नहीं है कि पुनीत को वापस लाया ही जाए. ये फैसला पूरी तरह से बिग बॉस के मेकर्स का होता है. 

वीडियो: मैटिनी शो: गौहर खान ने बताया, बिग बॉस के घर में वीकेंड पर सलमान खान के आने का डर क्यों होता है