The Lallantop

जब सैफ अली खान को पैसे देने से पहले प्रोड्यूसर 10 किस मांगती थीं

सैफ 25 की उम्र में पिता बन चुके थे. उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं और वो फाइनेंशियली स्ट्रगल कर रहे थे. करियर के इस पड़ाव पर उनके साथ ये घटना हुई.

Advertisement
post-main-image
ये प्रोड्यूसर हर हफ्ते काम के बदले उन्हें 1 हजार रुपये देती थी.

Saif Ali Khan, Sharmila Tagore के बेटे हैं. इस वजह से लोगों की ऐसी धारणा है कि फिल्म बिजनेस में उनका सफर बेहद आसान रहा होगा. मगर सैफ ऐसा नहीं मानते. 1992 में फिल्म Parampara से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद वो काफ़ी समय तक फिल्मों में लीड रोल्स में नहीं लिए गए. एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें हजार रुपये कमाने के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ा. उसी दौरान उनके साथ एक ऐसी घटना हुई, जिसने उनके बारे में इंडस्ट्री की सोच को बदलकर रख दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एस्क्वायर इंडिया से हुई बातचीत में सैफ बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हैं. वो कहते हैं,

"शायद मेरे लिए ये सफ़र आसान रहा हो, लेकिन मैंने तो इसे अपने लिए बहुत मुश्किल ही माना था. हमारे पास ऐसा भी फैमिली बैकग्राउंड नहीं था, जो हमें एक खास तरह का मूवी स्टार बना दे. हमें ऐसा सिखाया गया कि हम खुद को थोड़े शर्मीले, शांत और कमतर बनाए रखें. ना कि वो लार्जर दैन लाइफ पर्सोना अपनाएं, जो नब्बे के दशक के एक्टर्स रखते थे. हमें सिखाया गया कि हम अपनी तरफ लोगों का ज्यादा ध्यान न खींचें."

Advertisement

उस दौर की अपनी फिल्मोग्रफी पर बात करते हुए सैफ ने आगे कहा,

"मैंने सेकेंड लीड किया, थर्ड लीड भी. कुछेक फिल्में ऐसी थीं जिन्होंने ठीक-ठाक परफॉर्म किया और उनके कारण ही मैं टिका रह सका. मगर फिर ऐसा समय आया, जब एक के बाद एक मेरी फिल्में पिटती चली गईं."

सैफ ने 21 की उम्र में अमृता सिंह से अपनी पहली शादी की थी. 25 तक वो सारा अली खान के पिता बन चुके थे. मगर उनके पास तब इनकम का कोई रेगुलर सोर्स नहीं हुआ करता था. उसी दौरान एक प्रोड्यूसर ने उनके काम के लिए उन्हें वीकली पेमेंट देना शुरू किया. मगर उन्होंने सैफ के सामने एक अजीबोगरीब शर्त भी रख दी. सैफ बताते हैं कि एक प्रोड्यूसर हर हफ्ते काम के बदले उन्हें 1 हजार रुपये देती थीं. बदले में वो ये डिमांड करती कि सैफ पैसे लेते वक्त उनके गालों को 10 बार किस करें.

Advertisement

सैफ के मुताबिक, लोग ये कहते हैं कि उन्हें कई मौके मिले. मगर उन्हें अच्छी फिल्में और रोल्स नहीं दिए जा रहे थे. इसलिए उन्हें अपनी ज़मीन बनाने में औरों की तुलना में अधिक समय लग गया. हालांकि 'दिल चाहता है' और 'ओमकारा' जैसी फिल्मों के बाद लोगों ने उन्हें सीरियस लेना शुरू किया. 'हम तुम', 'कल हो ना हो', 'लव आजकल', 'एजेंट विनोद', 'कुर्बान', 'रेस' और फिर 'सेक्रेड गेम्स' जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्होंने अपना एक्टिंग रेंज दिखाया. फिलहाल वो अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की फिल्म 'हैवान' में काम कर रहे हैं. ये मोहनलाल स्टारर 'ओप्पम' की ऑफिशियल रीमेक है. मेकर्स 2026 के मिड तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में लाने की तैयारी कर रहे हैं. 

वीडियो: सैफ पर हमले का आरोप लगे, शादी टूटी, कोर्ट से ये मांग लिया

Advertisement