The Lallantop

नाबालिग गर्भवती को चाकू दिखाकर धमकाया, रात में लड़की ने उसी से लड़के की हत्या कर दी

लड़की की मां ने खुद पूरी वारदात की कहानी बयान की है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 3 महीने की गर्भवती है. मोहम्मद सद्दाम नाम का युवक उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर कर रहा था. लेकिन लड़की ये नहीं चाहती थी. वो युवक के गर्भपात के लिए बार-बार दबाव डालने से भी काफी नाखुश थी.

Advertisement
post-main-image
लड़की की मां ने खुद पूरी वारदात की कहानी बयान की है. (सांकेतिक तस्वीर- पीटीआई)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक नाबालिग गर्भवती लड़की ने अपने कथित प्रेमी की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात को मृतक के ही चाकू से अंजाम दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक ने इसी चाकू से लड़की को धमकाया था. देर रात उसी चाकू से उसकी हत्या कर दी गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की मां ने खुद पूरी वारदात की कहानी बयान की है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 3 महीने की गर्भवती है. मोहम्मद सद्दाम नाम का युवक उसे अबॉर्शन के लिए मजबूर कर रहा था. लेकिन लड़की ये नहीं चाहती थी. वो युवक के गर्भपात के लिए बार-बार दबाव डालने से भी काफी नाखुश थी.

20 साल का सद्दाम रायपुर के अभानपुर में बतौर इंजीनियर काम करता था. घटना वाले दिन उसने लड़की के साथ 'एवन' नाम के लॉज में चेक इन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक लॉज में सद्दाम ने एक बार फिर लड़की पर अबॉर्शन कराने का दबाव बनाया. इस बार उसने चाकू निकाला और लगातार बच्चा गिराने के लिए मजबूर करता रहा. लेकिन इस बार लड़की ने तभी तय कर लिया कि उसे क्या करना है. आरोप है कि रात के 3 बजे जब सद्दाम नींद में था, लड़की ने उसी चाकू से उसका गला रेत दिया.

Advertisement

इसके बाद वो कमरा बाहर से बंद कर बिलासपुर भाग गई. सद्दाम का फोन भी अपने साथ ले गई. लेकिन बिलासपुर पहुंचते ही उसे अपनी करनी का एहसास हुआ. वो खुद को रोक नहीं पाई और अपनी मां के सामने सब कुछ क़ुबूल कर लिया. महिला बेटी को फ़ौरन कोनी थाना ले गई. वहां पुलिस के सामने लड़की ने अपना बयान दिया. 

नाबालिग का आरोप है कि सद्दाम उससे शादी नहीं करना चाहता था इसीलिए उसे गर्भपात के लिए मजबूर कर रहा था. जबकि वो इसके सख़्त ख़िलाफ़ थी. इसे लेकर उनके रिश्ते में खटास आने लगी थी. लड़की का कहना है कि सद्दाम ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया तो वो बहुत डर गई थी. इसीलिए उसने खुद को और अपने बच्चे को बचाने के लिए ऐसा कदम उठाया.

पुलिस ने लॉज से सद्दाम का शव बरामद कर लिया है. उसने लड़की को रायपुर के गंज थाना को सौंप दिया है. फिलहाल वो हिरासत में है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस सद्दाम के परिजनों को भी ढूंढ रही है.

Advertisement

वीडियो: छत्तीसगढ़: गैंगरेप पीड़िता के पिता ने आत्महत्या की कोशिश की, तब पुलिस ने केस दर्ज किया

Advertisement