The Lallantop

ताज महल के गुंबद में भगवान शिव, परेश रावल की पोस्ट पर मच गया हंगामा

जनता भड़की तो परेश रावल ने वो पोस्ट डिलीट कर दी. और फौरन डाली सफाई.

Advertisement
post-main-image
परेश रावल की फिल्म 'दी ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी.

Paresh Rawal की अपकमिंग फिल्म The Taj Story रिलीज़ से पहले ही विवादों में आ गई है. सोमवार को परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इसका मोशन पोस्टर रिलीज़ किया. ये पोस्टर ही विवाद का कारण बन गया. इसमें परेश रावल Taj Mahal का गुंबद हटाकर, वहां रखी भगवान शिव की मूर्ति निकालते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद से मेकर्स पर आरोप लग रहे हैं कि वो उस दावे को बल दे रहे हैं, जिसे साबित नहीं किया जा सका है. प्लस इससे धार्मिक सौहार्द खराब हो सकता है. इस फिल्म के मेकर्स का दावा ये है कि ताज महल, शिव मंदिर को हटाकर बनाया गया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
paresh 3
सोमवार को परेश रावल ने ‘दी ताज स्टोरी’ का ट्विटर पर ये मोशन पोस्टर शेयर किया था. 

जैसे ही इस तरह की प्रतिक्रियाएं आईं, परेश ने वो पोस्ट डिलीट कर दी. इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस Swarnim Global service Pvt. Ltd. की तरफ से जारी किया गया स्पष्टीकरण पोस्ट कर दिया. इस पोस्टर ने तो बवाल किया ही, इसके अलावा परेश रावल ने एक और पोस्टर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने जो लिखा, उस बात ने आग में घी डालने का काम किया. उन्होंने लिखा, 

"आप स्मारक को जानते हैं. मगर क्या आप उसकी कहानी जानते हैं? दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत स्मारक के पीछे के सच से परदा उठने वाला है." 

Advertisement

इस पोस्टर पर लिखा था- 

“क्या वाकई ताज महल शाहजहां ने बनवाया था….?”

paresh
परेश रावल ने  25 सितंबर को ट्विटर पर ये पोस्ट भी डाली थी. 

ये पढ़ने के बाद लोग मेकर्स और परेश रावल की आलोचना करने लगे. मेकर्स ने फौरन एक स्टेटमेंट जारी किया. परेश ने भी इसे अपने X अकाउंट से शेयर किया. इसमें लिखा है,

Advertisement

“ये फिल्म किसी भी धार्मिक मुद्दे से संबंधित नहीं है. न ही ये दावा करती है कि ताज महल के अंदर कोई शिव मंदिर है. ये पूरी तरह से ऐतिहासिक तथ्यों पर केंद्रित है. हम अनुरोध करते हैं कि आप फिल्म देखें और फिर अपनी राय कायम करें.”

मुग़ल शासक शाहजहां द्वारा बनवाया गया ताज महल पहले भी विवादों में रह चुका है. इसके बारे में कई थ्योरीज़ प्रचलित हुईं. इनमें सबसे ज़्यादा हवा उस थ्योरी को मिली, जिसमें कहा गया है कि ताज महल शिव मंदिर के ऊपर बनाया गया है. हालांकि किसी भी प्रख्यात इतिहासकार ने इस दावे का समर्थन नहीं किया. न ही ये बात अब तक सिद्ध हो सकी है. बहरहाल, तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 'दी ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. इसमें ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास ने भी अहम किरदार निभाए हैं.

वीडियो: यूरीन पीने वाले बयान पर परेश रावल ने अब क्या कहा?

Advertisement