The Lallantop

जब सलमान ने आर्गनाइजर्स को स्टेज पर न जाने की धमकी दी और बैकग्राउंड डांसर्स खुश हो गए

ये सलमान खान ने तब किया, जब उन्हें उनकी परफॉरमेंस के पैसे पहले ही मिल चुके थे.

Advertisement
post-main-image
सलमान इस वक्त 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Salman Khan के साथ काम कर चुके एक्टर्स अक्सर उनके साथ काम करने के अनुभवों पर बात करते हैं. हालिया इंटरव्यू में एक्टर Sheeba Akashdeep ने ऐसा ही एक वाकया बताया. दोनों ने 1992 में आई Suryavanshi में साथ काम किया था. शीबा बताती हैं कि कैसे एक शो के दौरान सलमान ने ऑर्गनाइजर्स को परफॉर्म ना करने की धमकी दे डाली थी. इसके पीछे जो वजह थी, उसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया था.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फिल्मज्ञान से हुई बातचीत में शीबा बताती हैं कि एक बार सलमान और वो एक स्टेज शो करने वाले थे. मगर दिक्कत ये थी कि ऑर्गनाइजर्स ने शीबा और बाकी बैकग्राउंड डांसर्स की पेमेंट नहीं की थी. जबकि सलमान को उनके हिस्से के पैसे पहले ही दिए जा चुके थे. शीबा बताती हैं,

"मुझे एक घटना याद है जब मैं और कुछ दूसरी लड़कियां सलमान खान के साथ एक शो कर रहे थे. लेकिन हमें अंत तक अपने पैसे नहीं मिले. हम लोग पीछे जाकर इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि पैसे कब मिलेंगे. तभी सलमान खान आए और पूछा- 'क्या हुआ? आप लोग क्या बात कर रहे हो?' हमने कहा- ‘यार, अब तक पैसे नहीं मिले हैं’. ये सुनकर सलमान ने, जिन्हें पहले ही अपना पैसा मिल चुका था, तुरंत ऑर्गनाइजर्स को कॉल लगाया और कहा कि वो तुरंत हमें हमारे पैसे दें, वरना वो (सलमान) स्टेज पर नहीं जाएंगे."

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक अन्य इंटरव्यू में भी शीबा ने सलमान का ज़िक्र किया था. उनके अनुसार, अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मुंबई के माहौल में ढलने में काफ़ी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में वो सलमान ही थे, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया. वो कहती हैं,

"सूर्यवंशी के वक्त सलमान भी बिलकुल मेरे जैसे ही करियर की शुरुआत कर रहे थे. लगभग उसी समय पर वो मैंने प्यार किया की शूटिंग भी कर रहे थे. हम दोनों ही न्यूकमर्स थे. सलमान बहुत अच्छे, समझदार और मददगार इंसान थे. वो फिल्मी परिवार से थे और जानते थे कि मैं न तो उस बैकग्राउंड से हूं और न ही मुझे शहर की ज़्यादा समझ थी. इसलिए वो मुझे अपने घर खाने पर बुलाते, अपने परिवार से मिलवाते. शूटिंग के बाद भी मेरे साथ वक्त बिताते. वो बहुत ही प्रोटेक्टिव और प्यारे थे. साथ ही एक शानदार को-स्टार भी."

salman khan
‘सूर्यवंशी’ फिल्म से सलमान और शीबा की तस्वीर.

बात करें सलमान की, तो वो इस वक्त 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने लद्दाख में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपने डाइट में बदलाव करने के साथ-साथ काफ़ी वजन भी घटाया है. जल्द ही मुंबई में इसका दूसरा शेड्यूल भी शुरू होने वाला है.

Advertisement

वीडियो: 'मुझे फिल्मों से निकाला गया...', सलमान खान वाले विवाद पर अब क्या बोल गए विवेक ओबेरॉय?

Advertisement