Rishab Shetty ने Kantara: Chapter 1 को हल्के हाथ से प्रमोट कर रहे हैं. उन्हें पता है कि जिन लोगों ने पहली Kantara देखी है, वो इस फिल्म को देखने भी आएंगे. और उनका ये मानना ठीक भी है. क्योंकि ये चीज़ फिल्म की अडवांस बुकिंग में साफ झलक रही है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ की इतनी डिमांड है कि सिनेमाघरों को सुबह 6:30 के शो रखने पड़ गए हैं.
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' की झामफाड़ अडवांस बुकिंग, डिमांड इतनी कि सुबह 6-30 के शो लगाने पड़े
'कांतारा चैप्टर 1' ने अजय देवगन की 'रेड 2' और अक्षय कुमार की 'जॉली LLB 3' की फाइनल अडवांस बुकिंग को अभी ही पीछे छोड़ दिया है.
.webp?width=360)

ये फिल्म 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 28 सितंबर को हिन्दी व अन्य भाषाओं में इसकी अडवांस बुकिंग खुली. केवल तीन दिनों के भीतर ही इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धोबी पछाड़ दे दिया. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'कांतारा: चैप्टर 1' ने खबर लिखे जाने तक 6.83 करोड़ रुपये का सेल कर लिया है. ये आंकड़े ब्लॉक्ड सीट्स के बिना हैं. अगर ब्लॉक्ड सीट्स को मिला लें, तो अडवांस बुकिंग से ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई 11.42 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है. इस दौरान फिल्म की 2 लाख 10 हजार से ज़्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं.
सबसे ज़्यादा टिकट कन्नड़ा वर्जन के बिके हैं. क्योंकि ये ओरिजिनली कन्नड़ा भाषा की फिल्म है. वहां के कल्चर को रिप्रेज़ेंट करती है. प्लस ‘कांतारा’ ही वो फिल्म जिसने KGF के साथ मिलकर कन्नड़ा सिनेमा को देशभर में पहचान दिलाई. कन्नड़ा वर्जन के लिए फिल्म की 1.52 लाख टिकटें बिकी हैं. इससे फिल्म ने 5 करोड़ 46 लाख रुपए की कमाई कर ली है. इसके बाद फिल्म ने सबसे ज़्यादा अडवांस बुकिंग हिन्दी वर्जन के लिए हुई है. मगर चौंकाने वाली बात ये है कि हिन्दी ऑडियंस के बीच इसे लेकर ज़्यादा हाइप नजर नहीं आ रही. कन्नड़ा की तुलना में फिल्म के हिन्दी वर्जन की 32 हजार टिकटें बिकी हैं. इससे फिल्म ने 96 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
मलयालम, तमिल और तेलुगु को साथ मिलाने के बाद फिल्म की टिकट सेल 2.10 लाख के आसपास पहुंचती है. इस तरह डोमेस्टिक ऑडियंस के बीच इस मूवी ने 6.87 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग सेल की है. ब्लॉक सीट्स को मिला लेने के बाद ये आंकड़ा 11.42 करोड़ रुपये पहुंच जाता है.
अभी फिल्म की रिलीज़ में एक और दिन का समय बाकी है. फिल्म रिलीज़ से पहले ही 6.83 करोड़ रुपये छाप चुकी है. ये आंकड़ा ‘रेड 2’, ‘बागी 4’ और ‘जॉली LLB 3’ जैसी फ्रैंचाइज़ फिल्मों की तुलना में कहीं ज्यादा है. ट्रेड का अनुमान है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ की फाइनल अडवांस बुकिंग 12 से 15 करोड़ रुपए के बीच हो सकती है. 02 अक्टूबर को वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी रिलीज़ हो रही है. मगर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के सामने इस फिल्म की अडवांस बुकिंग कहीं नज़र नहीं आ रही है. इस फिल्म की अब तक 61.55 लाख रुपये की टिकटें ही बिकी हैं. हालांकि इन दोनों फिल्मों के बीच बुनियादी फर्क ये है कि ‘सनी संस्कारी…’ सिर्फ हिंदी में रिलीज़ हो रही है. वहीं ‘कांतारा चैप्टर 1’ पांच भाषाओं में रिलीज़ हो रही है.
‘कांतारा चैप्टर 1’ को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म के लीडिंग मैन भी वो खुद हैं. उनके अलावा गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
वीडियो: कांतारा चैप्टर 1 को बड़ा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे मेकर्स, हायर किए गए ट्रेंड लड़ाके