The Lallantop

अमिताभ बच्चन की पार्टी थी, पीयूष मिश्रा ने जमकर शराब पी और ऑटो पकड़कर निकल गए

पीयूष बताते हैं कि वो बड़ी पार्टी में बोर हो रहे थे, इसलिए शराब पीने लगे.

Advertisement
post-main-image
अमिताभ बच्चन और पीयूष मिश्रा ने 'पिंक' में साथ काम किया था. फोटो - IMDB/स्क्रीनशॉट

अमिताभ बच्चन और पीयूष मिश्रा ने ‘पिंक’ में साथ काम किया. दोनों कोर्ट में मिलते हैं. लेकिन एक-दूसरे के आमने-सामने. हाल ही में पीयूष मिश्रा ‘द लल्लनटॉप’ के न्यूज़रूम में आए थे. वहां उन्होंने अमिताभ बच्चन और उनकी हाउस पार्टी से जुड़ा मज़ेदार किस्सा बताया. अमिताभ की पार्टी थी. पीयूष ने वहां खूब शराब पी. उसके बाद सब बड़ी-बड़ी गाड़ियां पकड़ कर घर जा रहे थे. लेकिन पीयूष ने ऑटो बुलाया और घर को निकल लिए. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

पीयूष बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के जन्मदिन की पार्टी थी. कुछ समय पहले ही ‘पिंक’ भी रिलीज़ हुई थी. पीयूष ने आगे बताया,

बच्चन साब मेरे पास आ गए. किताबों के ट्रांसलेशन पर बात करने लगे. मैंने कहा सर सब बढ़िया है. मैं बस झेल नहीं पा रहा हूं. मैं इतनी पी चुका हूं, मैं कहां ट्रांसलेशन पर बात करूं. मैं जल्दी से गया. मैंने टिकाई दो-चार मोटी-मोटी सी. उसके बाद मैंने कहा कि अब बात करो. किसी भी टॉपिक पर बात करो. 

Advertisement

पीयूष ने बताया कि अमिताभ और उनका परिवार बहुत अच्छा होस्ट है. वो सभी का ध्यान रखते हैं. पीयूष बताते हैं कि उन्होंने ज़्यादा शराब पी ली थी. इसलिए उन्होंने वहां से निकलना ही बेहतर समझा. पीयूष ने आगे अपने Alcoholism वाले फेज़ पर भी बात की. पूछा गया कि क्या उस दौर में उनकी क्रिएटिविटी बढ़ी. पीयूष बताते हैं कि उन्हें लगता था कि वो शराब पीकर अच्छा लिखते हैं. यही सोचकर वो एक बार में पहुंच गए. अपने राइटिंग पैड के साथ. उन्होंने पीना शुरू किया. वो मज़ाक में बताते हैं कि शराब के पहले पेग के बाद वो पूरी फिल्म लिख चुके थे. दूसरे पेग के बाद वो फिल्म बन चुकी थी और तीसरे पेग के बाद उसे ऑस्कर मिल चुका था. 

उस रात वो शराब के नशे में सो गए. सुबह जब होश आया तो पाया कि राइटिंग पैड पर एक भी शब्द नहीं लिखा था. साल 2010 के बाद ही वो अपने इस फेज़ से बाहर निकल पाए.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: पीयूष मिश्रा ने शाहरुख और सलमान के कौन से राज खोल दिए?

Advertisement

Advertisement