Pankaj Tripathi ने Hrithik Roshan की फिल्म Lakshya में काम किया था. लेकिन जब फिल्म देखने पहुंचे तो पता चला कि फिल्म से सीन ही उड़ा दिया गया. हाल ही में पंकज ने लल्लनटॉप के प्रोग्राम ‘गेस्ट इन द न्यूज़रूम’ में सौरभ द्विवेदी से बात की. सौरभ ने पूछा कि आसान तो नहीं रहा होगा जब ‘लक्ष्य’ फिल्म से सीन हटा दिया गया. लोगों को भी बता दिया होगा कि मैं ‘लक्ष्य’ फिल्म का हिस्सा हूं और फाइनल कट में वो सीन ही गायब हो गया. पंकज ने जवाब में कहा,
क्या हुआ जब ऋतिक रोशन की पिच्चर से पंकज त्रिपाठी का सीन ही उड़ा दिया गया?
अखबार में छप गया कि बिहार का लाल पिच्चर में दिखेगा. पंकज बताते हैं कि लोग फिल्म देखने पहुंचे और उन्हें बिहार का लाल नज़र ही नहीं आया.

मैंने किसी को नहीं कहा था. वो खबर अखबार में छप गई थी. उस बात का मलाल हुआ. बाकी मुझे कोई मतलब नहीं था. जो अखबार पढ़ेगा उसे लगेगा कि झूठ कह रहे हैं. मुझे असत्य से दिक्कत है. मेरा काम झूठ का है. सिनेमा झूठ है. हम एक कहानी लिखते हैं और झूठ-मूठ में उसे क्रिएट करते हैं. पर मैं जीवन में झूठ से बहुत परहेज़ करता हूं. हास्य के लिए भले ही मैं कर लूं, मस्ती-मज़ाक के लिए या किसी को प्रैंक करने के लिए थोड़ा बहुत झूठ बोल लूं. ऐसा लगा कि लोग क्या समझेंगे. अखबार में आ गया कि बिहार का लाल पिच्चर में दिखेगा और बिहार का लाल तो पिच्चर में ही नहीं है.
पंकज त्रिपाठी का सीन सिर्फ ‘लक्ष्य’ से ही गायब नहीं हुआ था. इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि ‘मसान’ से भी उनका सीन डिलीट कर दिया गया था. उन्होंने सीन के बारे में बताया,
खीर वाला सीन काशी रेलवे स्टेशन पर शूट किया था. पूरी टीम बहुत अच्छी थी. मैंने खुद ही वो रोल सिलेक्ट किया था. वो मुझे बहुत पसंद था लेकिन फिल्म में मेरा एक सीन डिलीट हो गया. जिसे लेकर मैं दुखी भी हुआ था.
सीन के बारे में पंकज त्रिपाठी ने बताया,
वो सीन साध्या जी का अंत था. सीन में वो ट्रेन में जा रहे हैं. देवी का फोन आता है और पूछती है कि आप कहां हो. तो वो बोलते हैं कि मैं भारत भ्रमण पर जा रहा हूं. देवी पूछती है कि कहां जाएंगे. वो बोलते हैं कि जहां पहले स्टेशन पर अच्छी चाय मिल जाएगी, वहीं उतर जाउंगा. वहीं से सफर शुरू होगा. साध्या जी ट्रेन में सफर पर हैं. कहां जा रहे उन्हें नहीं मालूम. वो सीन फिल्म में नहीं है.
बता दें कि पंकज त्रिपाठी हाल ही में OMG 2 और ‘फुकरे 3’ में नज़र आए थे. उनकी सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ के तीसरे सीज़न की शूटिंग पूरी हो चुकी है. जल्द ही उसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा.