The Lallantop

जब सलमान ने हिमेश रेशमिया पर गाना चोरी का आरोप लगाया, हिमेश ने बोलती बंद कर दी

Salman Khan सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने Himesh Reshammiya के साथ मज़ाक किया, हिमेश ने चुप करवा दिया. इस घटना का वीडियो भयंकर वायरल हो रहा.

Advertisement
post-main-image
हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से बतौर कंपोज़र डेब्यू किया था.

इन दिनों Salman Khan का एक वीडियो भयंकर वायरल हो रहा है. वायरल होने की वजह ये है कि सलमान को किसी ने टीवी पर चुप करवा दिया. क्योंकि वो सामने वाले व्यक्ति का मज़ाक उड़ाने की कोशिश कर रहे थे. वो सामने वाले व्यक्ति हैं Himesh Reshammiya. हुआ ये कि सलमान अपनी फिल्म Yuvvraaj के प्रमोशन के लिए सिंगिंग रियलिटी शो Sa Re Ga Ma Pa पर गए हुए थे. उनके साथ Katrina Kaif भी थीं, जो कि फिल्म की हीरोइन थीं. यहां पर सलमान ने हिमेश को छेड़ दिया. ये कहकर कि हिमेश जो गाने बनाते हैं, वो यहां-वहां से उठाए हुए होते हैं. उठाए हुए का मतलब कॉपी किए हुए. इस पर हिमेश भड़क गए. 

Advertisement

हिमेश ने सलमान से कहा कि एक गाना बताएं, जो हिमेश ने चोरी की है. इस पर सलमान कुछ बोल नहीं पाए. और कहकर रह गए कि उन दोनों के बीच ऐसी हंसी-मज़ाक चलती रहती है. इसलिए वह कोई कमेंट और मामले को आगे नहीं खींचना चाहते. मगर ये हंसी-मज़ाक सिर्फ सलमान के लिए था. क्योंकि हिमेश बिल्कुल सीरियस थे.   

सलमान खान ने आगे कहा, 

Advertisement

"तूने कितने गाने अनु मलिक के उठाए हैं. वो गाने जो उसने (अनु ने) ख़ुद ने उठाए हैं."

इस पर हिमेश ने जवाब देते हुए कहा, 

“मैं गाने तो नहीं उठाता. एक गाने के लिए आपने जबरदस्ती की थी, तो मैने.. सैंटाना (Santana, अमेरिकी बैंड) का. जो भी था. मैंने गलती कर दी थी. फिर ज़िदंगी भर के लिए कसम खाई थी. मैं कोई गाना नहीं उठाऊंगा.”

Advertisement

सलमान ने पूछा कि वो कौन सा गाना था, जिस पर हिमेश ने कहा, 

“ओ प्रिया ओ प्रिया”

सलमान ने कहा कि वो गाना गाकर सुनाइए. इस पर हिमेश ने बड़ी तल्ख़ी से कहा, 

“हिमेश रेशमिया उठाए हुए गाने नहीं गाता”  

इससे पहले कि सलमान कुछ और कहते, कटरीना ने उनका हाथ पकड़कर रोक दिया. जिस ‘ओ प्रिया ओ प्रिया’ गाने का यहां ज़िक्र हो रहा है, वो ‘कहीं प्यार न हो जाए’ फिल्म का गाना है. जिसे हिमेश ने कंपोज़ किया था. कमाल खान, कुमार सानू, अल्का याज्ञनिक और नितिन मुकेश ने गाया था. लिरिक्स सुधाकर शर्मा ने लिखे थे. 

ख़ैर, जहां तक सलमान औऱ हिमेश की हिस्ट्री का सवाल है, तो हिमेश को पहला मौका खान परिवार ने ही दिया था. सोहैल खान ने सलमान खान को लेकर ‘प्यार किया तो डरना क्या’ नाम की फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का म्यूज़िक जतिन-ललित की जोड़ी बना रही थी. मगर सोहैल और सलमान ने दो नए म्यूज़िक कंपोज़र्स को भी मौका दिया. पहले कंपोज़र्स थे साजिद-वाजिद. जिन्होंने इस फिल्म के लिए ‘तेरी जवानी बड़ी मस्त मस्त है’ नाम का गाना बनाया. दूसरे कंपोज़र थे हिमेश रेशमियां, जिन्होंने फिल्म के लिए दो गाने कंपोज़ किए. पहला फिल्म का टाइटल ट्रैक और दूसरा ‘तुम पर हम हैं अटके यार’. दोनों ही गाने चार्टबस्टर हुए. 

आगे हिमेश ने सलमान खान की ‘बंधन’, ‘हैलो ब्रदर’, ‘तेरे नाम’, ‘बॉडीगार्ड’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी फिल्मों के गाने बनाए. आखिरी बार सलमान और हिमेश ने ‘किसी का भाई किसी जान’ पर काम किया था. इस फिल्म के लिए हिमेश ने ‘नैय्यो लगदा’ नाम का गाना बनाया था. 

सलमान खान आने वाले दिनों में ‘सिकंदर’ में नज़र आने वाले हैं. जून से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. इस फिल्म को एआर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं हिमेश ‘बैडैस रविकुमार’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये उनकी Xpose फ्रैंचाइज़ की अगली किश्त है. हिमेश ने फिल्म में लीड रोल करने के अलावा इसे डायरेक्ट भी किया है. ‘बैडैस रविकुमार’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: 'सिकंदर' की शूटिंग के लिए सलमान खान ने छोड़ा 'बिग बॉस ओटीटी 3'!

Advertisement