The Lallantop

कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर, जिन्हें 'जवान' के म्यूज़िक के लिए करोड़ों की फीस मिली है

ऐसा कहा जा रहा है कि अनिरुद्ध ने एआर रहमान से भी ज़्यादा फीस ली है. रील्स में धुआंधार चलने वाला गाना ‘वाथी कमिंग’ इन्हीं का क्रिएशन है.

Advertisement
post-main-image
अनिरुद्ध ने साउथ में बहुत बड़े स्टार्स के साथ काम किया है

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का ट्रेलर जब से आया है, इसको लेकर जनता में खूब उत्साह है. SRK फैन्स 7 सितम्बर का इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म के भरपूर ऐक्शन के अलावा इसके म्यूजिक को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि अभी इसका कोई गाना नहीं आया है, बस BGM और प्रीव्यू में हल्की सी झलक भर है. इस फिल्म का म्यूजिक दिया है, अनिरुद्ध रविचंदर ने. उनकी फीस को लेकर भी काफी चर्चा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो सबसे ज़्यादा पैसा चार्ज करने वाले भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ एआर रहमान हैं.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अनिरुद्ध रविचंदर का नाम बतौर म्यूजिक डायरेक्टर 'जवान' टीजर के बाद से काफी चर्चा में है. उनके म्यूजिक को जनता ने काफी पसंद किया है. इंडिया टुडे में एक खबर छपी है. इसके अनुसार, उन्होंने 'जवान' के लिए 10 करोड़ के आसपास की फीस ली है. इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि एआर रहमान एक फिल्म के लिए 8 करोड़ के आसपास फीस लेते हैं. ऐसे में अनिरुद्ध किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा पैसा पाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर बन गए हैं. हालांकि ऐसा स्पष्ट तौर से नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोई भी ऑफिशियल आंकड़ा हमारे पास नहीं है.

खैर, जो भी हो इस समय अनिरुद्ध की पांचो उंगलियां घी में हैं. ‘जवान’ उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इस समय 'जवान' के अलावा उनके पास कई बड़ी फ़िल्में हैं. थलपति विजय की 'लियो' और रजनीकांत की 'जेलर' में उनका म्यूजिक है. एनटीआर की फिल्म 'देवरा' के लिए भी वो संगीत दे रहे हैं. कमल हासन की 'इंडियन 2' के लिए बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध और एआर रहमान का नाम है. अजित कुमार की Vidaa Muyarchi में भी अनिरुद्ध काम कर रहे हैं. यानी इस समय उनके पास टॉप फिल्म स्टार्स की 6 बड़ी फ़िल्में हैं.

Advertisement

अनिरुद्ध का पहला काम था 'कोलावेरी डी'. इस गाने को शायद ही किसी ने न सुना हो. ये अपने जमाने का भयंकर वायरल गाना है. इकसे बाद उन्होंने धनुष की फिल्म '3' में काम किया. फिर तो जो यात्रा निकली, वो अब तक जारी है. नानी की 'गैंग लीडर' और 'जर्सी' में उन्हीं का म्यूजिक है. अनिरुद्ध ने ही 'विक्रम', 'बीस्ट' और 'मास्टर' का भी संगीत दिया है. रील्स में धुआंधार चलने वाला गाना ‘वाथी कमिंग’ उन्हीं का क्रिएशन है. 

11 जुलाई को शाहरुख खान ने 'जवान' का टीज़र शेयर करने वाले टीम के सभी लोगों का एक-एक करके शुक्रिया कहा है. इसी में अनिरुद्ध भी हैं. उनके लिए शाहरुख ने लिखा:

Advertisement

लव यू टू द मून (क्योंकि वो सिर्फ रात में दिखता है) एंड बैक बेटा. हमारी वैम्पायर नाइट्स को मिस करूंगा.

बहरहाल, अनिरुद्ध रविचंदर अभी सिर्फ 32 साल के हैं. वो जैसा काम अभी कर रहे हैं, इतना तो पक्का है, उनका फ्यूचर बहुत ब्राइट है. 

वीडियो: जवान प्रीव्यू में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपथी के साथ ये एक्टर्स हैं

Advertisement