The Lallantop

किस्से अक्षय-परेश रावल वाली OMG के: जब मीडिया में छपा कि शाहरुख खान OMG में धर्मगुरु बनने वाले हैं

जब डायरेक्टर उमेश शुक्ला को बड़े गॉडमैन ने फोन किया और जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement
post-main-image
पंजाब के कुछ शहरों में फिल्म को रिलीज़ ही नहीं किया गया था.

Akshay Kumar, Pankaj  Tripathi और Yami Gautam की फिल्म OMG 2 आई है. अमित राय ने फिल्म को लिखा और बनाया है. फिल्म में धर्म है. साथ ही है वो टॉपिक, जिस पर बात करने में हम आज भी असहज हैं, सेक्स. सेंसर बोर्ड कोई रिस्क नहीं लेना चाहता था. उसी चक्कर में 27 बदलाव करने को कहे गए. भगवान को भगवान का दूत बना दिया. OMG फ्रैंचाइज़ी सीधा धर्म और उसके नाम पर होने वाले आडंबरों को टारगेट करती है. धर्म का नाम आता है और लोग उसके साथ ‘विवाद, विवाद!’ चिपकाने में लग जाते हैं. OMG 2 को लेकर भी नज़रें ऊंची हुई. लेकिन ये पहला मौका नहीं है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

2012 में आई OMG को भी विरोध झेलना पड़ा था. उमेश शुक्ला ने वो फिल्म बनाई थी. कहानी भावेश मांडलिया के लिखे प्ले ‘कांजी विरुद्ध कांजी’ पर आधारित थी. उस प्ले को हिंदी, गुजराती और अंग्रेज़ी भाषाओं में परफॉर्म किया गया. गुजराती और हिंदी वर्ज़न में परेश रावल ही कांजीलाल बने थे. परेश एक पुराने इंटरव्यू में बताते हैं कि प्ले को कहीं भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा था. उल्टा जनता ने उसे खुली बांहों से अपनाया. जैकी श्रॉफ प्ले देखकर इतने खुश हुए कि उन्होंने तीन बार देखा. साथ ही टिकटें खरीदकर अपने दोस्तों को भी भेजी. OMG एक ऐसी फिल्म थी जिसकी रिलीज़ से पहले मेकर्स को धमकी मिली. नेता बिना फिल्म देखे उसके खिलाफ नकारात्मक बयानबाज़ी कर रहे थे. 28 सितंबर 2012 की तारीख को फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होती है. पहले दिन रिस्पॉन्स ठंडा रहा. ठीक-ठाक कमाई हुई. फिर जादू चला वर्ड ऑफ माउथ का. हॉल्स में भीड़ जुटने लगी. देखते ही देखते फिल्म के नाम के आगे हिट का बोर्ड टांग दिया गया. 

OMG यादगार फिल्म बन गई. ये फिल्म कैसे बनी, किन-किन लोगों के नाम फिल्म से जुड़े, सेट पर क्या-कुछ होता था. OMG फिल्म से जुड़े किस्सों में ऐसी ही बातें जानेंगे. 

Advertisement

# क्या शाहरुख धर्मगुरु बनने वाले थे?

31 मई 2012 को OMG का टीज़र ट्रेलर रिलीज़ किया जाता है. ये फिल्म से जुड़ा पहला प्रोमो था. खुलता है एक आवाज़ से जो बताती है कि इतने प्रतिशत लोग पानी से डरते हैं. इतने प्रतिशत लोग भूकंप से डरते हैं. कुछ अपनी पत्नियों से डरते हैं. लेकिन 100 प्रतिशत डरते हैं भगवान से. फिर एंट्री होती है कांजीलाल की, जो कहता है कि कोई भगवान है ही नहीं और वो ये साबित कर देगा. वॉइसओवर वाली आवाज़ थी सलमान खान की. सलमान ने ह्यूमर वाला टच दिया था. प्रोमो आने के कुछ दिन बाद ही खबरें उड़ने लगी कि सलमान खान भी फिल्म का हिस्सा होंगे. किसी ने लिखा कि वो कैमियो करने वाले हैं. हालांकि ऐसा कोई केस नहीं था. 

सलमान किसी भी पॉइंट पर OMG में एक्टिंग नहीं करने वाले थे. डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने खुद एक इंटरव्यू में ये चीज़ क्लियर की थी. उन्होंने बताया,

Advertisement

मुझे ऐसी आवाज़ चाहिए थी जो फिल्म की टोन को सेट कर दे. OMG ऐसी फिल्म है, जहां ह्यूमर के साथ मैसेज दिया गया है. सलमान में नैरेट करने की वो चुलबुली अदा है. शुक्र है कि वो इसके लिए मान भी गए. 

omg
फिल्म के एक सीन में अक्षय कुमार और परेश रावल. 

सलमान इकलौते ऐसे एक्टर नहीं थे जिनका नाम OMG से जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स ने लिखा कि शाहरुख खान भी OMG में काम कर रहे हैं. कहीं छपा कि उनका किरदार धर्मगुरु का है. बेसिकली ये कहा जाने लगा कि शाहरुख लीलाधर महाराज वाला रोल करेंगे. बता दें कि ये रोल फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने किया था. सलमान की तरह शाहरुख वाली खबरें भी बिना सिर-पैर की थीं. उमेश ने बताया कि ये पूरी तरह से अफवाह थी. उन्हें नहीं पता कि ये किसने फैलाई लेकिन लीलाधर वाला रोल शुरू से ही मिथुन करने वाले थे. 

# पंजाब में स्क्रीनिंग बंद करवा दी, गॉडमैन जान से मारने की धमकी देने लगे 

धर्म और राजनीति. दो ऐसे टॉपिक्स, जिन पर बनने वाले आर्ट पर हमेशा गाज़ गिरती है. हां जब तक वो किसी प्रॉपेगैंडा की खिदमत ना कर रहा हो तो. 28 सितंबर को OMG दुनियाभर में रिलीज़ हुई. बस पंजाब के कई शहरों में नही दिखाई गई. जालंधर, पटियाला, लुधियाना, अमृतसर, होशियारपुर और नवांशहर. ये वो शहर थे जहां सिनेमाघरों ने OMG को रिलीज़ ही नहीं किया. और ऐसा अपनी मर्ज़ी से नहीं किया. बल्कि प्रदर्शन की धमकी के डर से. कई सिनेमाघरों के मालिकों ने बताया कि उन्हें धमकी मिली थी. कि अगर फिल्म दिखाओगे तो हॉल की हालत के ज़िम्मेदार खुद होओगे.

omg movie
मीडिया में खबरें छपी कि मिथुन वाला रोल पहले शाहरुख करने वाले थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाब पुलिस ने बीच का रास्ता निकालने की भी कोशिश की थी. उन्होंने विरोध कर रही हिंदू आउटफिट्स को फिल्म देखने का न्योता दिया. एक स्क्रीनिंग का बंदोबस्त हुआ. लेकिन किसी कारण से इस स्क्रीनिंग को कैंसल कर दिया गया. दोनों पार्टियां सहमति पर नहीं पहुंच पाईं. देश के बाकी हिस्सों में फिल्म रिलीज़ हुई. अचानक ही उमेश शुक्ला का फोन बजने लगा. बधाइयां मिल रही थीं. करीबी लोग सेलिब्रेशन के लिए पार्टी मांग रहे थे. फोन पर सिर्फ गुड न्यूज़ ही नहीं मिल रही थीं. कड़वी गालियां भी सुनने को मिल रही थीं. परिजनों के नाम धमकियां मिल रही थीं. उमेश बताते हैं कि उन्हें 2-3 बड़े गॉडमैन ने फोन कर धमकियां दी थीं. वो कहते कि तुम हमें नहीं जानते. हम बहुत ताकतवर लोग हैं. तुम्हें मरवा डालेंगे. 

उमेश कहते हैं कि उनके पास ऐसी धमकियों का कोई जवाब नहीं होता था. 

# असिस्टेंट अक्षय की नकल कर रहा था, उन्होंने धर लिया

OMG का सेट लगा हुआ था. उमेश अपने एक असिस्टेंट के साथ मिलकर एक सीन कोरियोग्राफ कर रहे थे. तभी असिस्टेंट को कुछ सूझा. उसने अक्षय कुमार की मिमिक्री करना शुरू कर दिया. सभी को हंसी आ रही थी. सेट की टेंशन गायब हो गई. अचानक ही हंसी-खुशी के भाव सबके चेहरों से उड़ गए. अक्षय कुमार असिस्टेंट के ठीक पीछे प्रकट हो चुके थे. वो कला का धनी अब भी उनकी मौजूदगी से अनजान था. नकल करने में लगा रहा. उमेश ने सोचा मौका अच्छा है, बेनेफिट ले सकते हैं. उन्होंने अपने असिस्टेंट की फिरकी लेना शुरू कर दिया. सेट पर झूला था. उमेश ने उसे वहां बैठने को कहा. 

akshay kumar omg
अक्षय ने सेट पर असिस्टेंट के साथ प्रैंक कर दिया था.  

उत्साह से ओतप्रोत वो झूले की तरफ मुड़ा. लेकिन उस पर खुद को टिका नहीं सका. अक्षय कुमार उसकी आंखों में झांक रहे थे. उनके चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन नहीं था. वो बस उस असिस्टेंट को ही देख रहे थे. बंदा घबरा गया. लगा कि सेट पर आज आखिरी दिन ही है. कांपने लगा. अक्षय बिना पलक झपकाए अगले एक मिनट तक उसे डराते रहे. कुछ कहा नहीं बस आंखों से उसका कद नापते रहे. जब लगा कि मामला कुछ ज़्यादा ही गरमा गया है तो उनकी हंसी छूट पड़ी. उन्होंने सब के सामने असिस्टेंट की मिमिक्री के लिए तालियां बजाई. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: OMG 2

Advertisement