The Lallantop

विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' को पछाड़ा

IMDB की टॉप 100 पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' 22 वें नंबर पर है. वहीं प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' इस लिस्ट में 44वें नंबर पर है.

Advertisement
post-main-image
इस लिस्ट में सिर्फ तीन इंडियन फिल्म्स का नाम है.

Neena Gupta की Hindi Vindi का फर्स्ट लुक आया, Allu Arjun की Pushpa 2 का climax leak, Vijay Sethupathi की Maharaja ने Kalki 2898 AD को पछाड़ा. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
# प्रियदर्शन की अगली फिल्म रूमी जाफरी के साथ

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में राइटर-डायरेक्टर रूमी जाफरी ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए बताया, "मैं कुछ प्रोजेक्ट्स लिख रहा हूं. मैं प्रियदर्शन के साथ एक कॉमेडी फिल्म भी कर रहा हूं. ये आज के समय की फिल्म है और इसकी कहानी काफी अलग है." उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की कास्टिंग पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है."

# 'हिसाब' से हाइस्ट यूनिवर्स बनाएंगे विपुल शाह

'आंखें' के बाद फिल्ममेकर विपुल अमृतलाल शाह एक और हाइस्ट फिल्म 'हिसाब' बना रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि वो इसी जॉनर की कुछ और स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं. इससे वो एक हाइस्ट यूनिवर्स बनाने की तैयारी में हैं. 'हिसाब' में जयदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
# विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने 'कल्कि' को पछाड़ा

IMDB की टॉप 100 पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' 22 वें नंबर पर है. वहीं प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' इस लिस्ट में 44वें नंबर पर है. नंबर 1 पर रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' है. इस लिस्ट में सिर्फ तीन इंडियन फिल्म्स का नाम है. पहले नंबर पर 'महाराजा', दूसरे नंबर पर 'किल' और तीसरे नंबर पर 'कल्कि...'

# नीना गुप्ता की 'हिंदी विंदी' का फर्स्ट लुक आया

नीना गुप्ता और मिहिर आहूजा की फिल्म 'हिंदी विंदी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म से ऑस्ट्रेलियन म्यूज़िक आइकॉन गाय सेबेस्टियन अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. ये फिल्म ड्रामा, म्यूज़िक और इमोशन्स से भरपूर होगी. फिल्म को सितम्बर में रिलीज़ करने की तैयारी है.

# अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का क्लाइमैक्स लीक!

सोशल मीडिया पर एक छोटी क्लिप शेयर की जा रही है. इसमें दिखता है कि एक किरदार को क्रेन से बंधी रस्सी के ज़रिए उठाया जा रहा है. हालांकि इस सीन में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदन्ना नज़र नहीं आ रहे हैं. इसे ‘पुष्पा 2’ का क्लाइमैक्स बताकर ही शेयर किया जा रहा है. लोग लिख रहे हैं कि ये मेकर्स की ही स्ट्रैटेजी है. वो इस तरह की क्लिप लीक कर के बज़ बनाना चाहते हैं. फिल्म 06 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Advertisement
#  शौर्यूव के साथ फिल्म नहीं कर रहे जूनियर एनटीआर

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए डायरेक्टर शौर्यूव ने जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की ख़बरों पर बताया, " ये खबरें सच नहीं हैं. मुझे नहीं पता ये बातें कहां से शुरू हुईं. लेकिन बदकिस्मती से ये खबरें सच नहीं हैं." बीते दिनों खबर आई थी कि 'हाय नन्ना' के डायरेक्टर शौर्यूव, जूनियर एनटीआर के साथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म में काम करने जा रहे हैं. 

वीडियो: विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा दिया, 'लापता लेडीज़' को पछाड़ा

Advertisement