The Lallantop

विजय की 'किंगडम' की स्क्रीनिंग करने वाले सिनेमाघरों को तमिनाडु सरकार देगी पुलिस प्रोटेक्शन

विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' को लेकर भयंकर विवाद हो गया है.

Advertisement
post-main-image
फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों के गलत रिप्रेजेंटेशन का विरोध किया जा रहा है.

Vijay Deverakonda स्टारर Kingdom का तमिलनाडु में भारी विरोध हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म में श्रीलंकाई तमिल लोगों को विलन की तरह दिखाया गया है. फिल्म के मेन विलन का नाम भी Murugan रखा गया है, जो भगवान कार्तिकेय का ही एक नाम है. इस कारण राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग रद्द करने की मांग उठने लगी है. माहौल की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु सरकार उन थियेटर्स को प्रोटेशन देने का वादा किया है, जहां ये फिल्म दिखाई जा रही है.  

Advertisement

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में फिल्म के विरोध ने हिंसक रूप ले लिया है. इसे देखते हुए 07 अगस्त को मद्रास हाई कोर्ट ने एक फरमान जारी किया. इसके मुताबिक, अगर जरूरत पड़ी तो तमिलनाडु पुलिस उन सिनेमाघरों को प्रोटेक्शन देगी, जहां इस फिल्म का प्रीमियर होगा. जज ने कहा कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल चुका है. इसलिए कोई भी थर्ड पार्टी इसको दिखाने से रोक नहीं सकती. फिर भी अगर कोई व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन ऐसा करने की धमकी देता है, तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

दरअसल फिल्म में तमिल लोगों के रीप्रेजेंटेशन को लेकर प्रो-तमिल ग्रुप 'नाम तमिझर कच्ची' (NTK) ने इसका विरोध किया था. शुरुआत शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट से ही हुई, मगर जल्द ही इसने हिंसक रूप लेना शुरू कर दिया. तमिलनाडु में फिल्म के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन हुए. इससे कई जगहों पर फिल्म की स्क्रीनिंग प्रभावित हो गई.

Advertisement

ये सब देखकर मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की. मामला कोर्ट में गया, तो राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील ने आश्वासन दिया कि इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग में रुकावट न आए, इसका भी ध्यान रखा जाएगा. इसी याचिका में मेकर्स ने पुलिस से गुज़ारिश की कि वो थिएटर्स को पर्याप्त सिक्योरिटी दें. ताकि फिल्म बग़ैर किसी रुकावट के शांतिपूर्ण ढंग से दिखाई जा सके. 

‘किंगडम’ एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है. इसे ‘जर्सी’ फेम गौतम टिन्नानूरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म को नाग वाम्सी और साई सौजन्या ने सिथारा एंटरटेनमेंट्स व फॉर्चून फोर सिनेमा के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. विजय के अलावा इस मूवी में सत्यदेव, मनीष चौधरी और भाग्यश्री बोरसे जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. 

वीडियो: विजय देवरकोंडा और महेश बाबू मीडिया पर किस बात के लिए गुस्सा कर रहे हैं?

Advertisement

Advertisement