Sikandar का टीज़र देख कर लोग क्या बोले?, धनुष-रश्मिका की फिल्म Kubera की रिलीज़ डेट आई, तेलुगु में भी रिलीज़ होगी विकी कौशल की Chhaava. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
तेलुगु में भी रिलीज़ होगी विकी कौशल की 'छावा'
फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 397 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
.webp?width=360)
'सिकंदर' का टीज़र आने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय रखना भी शुरू कर दिया है. एक यूज़र ने टीज़र देख कर लिखा, "ब्लॉकबस्टर". राजिब चक्रबर्ती ने लिखा, "जय हो जैसी फीलिंग आ रही है. उतना इम्प्रेसिव ट्रेलर नहीं है." रहमान शेख ने लिखा, "भाई इज़ बैक". एक और यूज़र ने लिखा, "ये एक मास्टरपीस फिल्म लग रही है." एक ने कहा, "भाई का धमाका होगा अब तो." एक और यूज़र ने कहा, "फिर वही पुराने एक्सप्रेशन और पुरानी कहानी."
# 'ध्रुव नटचथिरम' की रिलीज़ से जुड़ा अपडेट आयाचियां विक्रम की फिल्म 'ध्रुव नटचथिरम' इस साल मई में रिलीज़ होगी. लीगल और फाइनेंशियल इशूज़ की वजह से ये फिल्म 6 सालों से रिलीज़ नहीं हो पा रही थी. अभी भी इसकी रिलीज़ की तारीख नहीं अनाउंस हुई है. फिल्म को गौतम मेनन ने डायरेक्ट किया है.
हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर रेणु चोपड़ा ने बताया कि 'बागबान' में अमिताभ और सलमान खान के लिए कुछ-कुछ पार्ट्स सलीम-जावेद ने लिखे थे. इस फिल्म पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन, जिसमें अमिताभ बच्चन का लंबा नरेशन होता है, उसे जावेद अख्तर ने लिखा था. रेणु ने बताया कि सलीम-जावेद ने रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें इस फिल्म के लिए क्रेडिट ना दिया जाए.
# धनुष-रश्मिका की फिल्म 'कुबेरा' की रिलीज़ डेट आईधनुष और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'कुबेरा' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये एक पैन-इंडिया फिल्म है. ये 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म को शेखर कम्मुला ने डायरेक्ट किया है. धनुष और रश्मिका के साथ जिम सर्भ भी फिल्म में अहम रोल में हैं.
# तेलुगु में भी रिलीज़ होगी विकी कौशल की 'छावा'विकी कौशल की फिल्म 'छावा' अब तेलुगु में भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. 7 मार्च से फिल्म को तेलुगु भाषा में भी देखा जा सकता है. तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस से 397 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस नेअपनी अगली फिल्म के लिए 'मार्को' के डायरेक्टर हनीफ अडेनी के साथ कोलैबोरेट किया है. ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी. अभी फिल्म का टाइटल अनाउंस नहीं किया गया है. फिल्म को हिंदी के साथ कई दूसरी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा.
वीडियो: विक्की कौशल की 'छावा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने 'उरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है