स्व. Kamini Kaushal ने Dilip Kumar Dharmrndra सहित किन टॉप एक्टर्स के साथ काम किया? इंटरनेट पर पब्लिक Ajay Devgn की De De Pyaar De 2 की बुराई क्यों कर रही है? Director Sundar C ने अचानक Rajinikanth और Kamal Haasan की फिल्म क्यों छोड़ दी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
सीनियर एक्टर कामिनी कौशल नहीं रहीं
70 साल लंबे एक्टिंग करियर में उन्होंने सैकड़ों फिल्में कीं, 'शहीद' में धर्मेंद्र की पहली को-स्टार थीं.


# सीनियर एक्टर कामिनी कौशल का निधन
...और अब एक दुखद ख़बर. अपनी मीठी आवाज़ और सहज अभिनय के लिए मशहूर कामिनी कौशल का निधन हो गया है. अपने 70 साल के लंबे करियर में उन्हें दर्जनों यादगार फिल्में कीं. 1946 से 1963 के बीच उनकी 'दो भाई', 'शहीद', 'नदिया के पार' और 'आरज़ू' जैसी फिल्में हिट रहीं. दिलीप कुमार, देव आनंद, धर्मेंद्र, राज कपूर सहित इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स के साथ उन्होंने फिल्में कीं. वो धर्मेंद्र की पहली कोस्टार थीं. ‘शहीद’ फिल्म में दोनों ने साथ काम किया था. धर्मेंद्र की पहली रिलीज्ड फिल्म 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ थी. मगर इससे पहले 1965 में उन्होंने फिल्म ‘शहीद’ साइन की थी. इसमें कामिनी ही उनकी हीरोइन थीं. उन्होंने शुरुआत बतौर हीरोइन की, मगर बाद में कैरेक्टर रोल्स किए. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा के बाद आखिरी बार वो शाहिद कपूर की 'कबीर सिंह' में नज़र आईं. इसमें उन्होंने कबीर सिंह की दादी का रोल किया था. 98 बरस की उम्र में 14 नवंबर की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.
# 'दे दे प्यार दे 2' देख लोग बोले- "सुपरस्टार्स का दौर गया"
अजय देवगन की रॉमकॉम 'दे दे प्यार दे 2' आज रिलीज़ हुई. फिल्म का पहला शो भी ख़त्म नहीं हुआ था और इंटरनेट पर रुझान आने लगे. जनता से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. कुछ लोग इसे प्रीक्वल से कमज़ोर बता रहे हैं, तो कुछ फिल्म की लचर लिखाई को दोषी ठहरा रहे हैं. पब्लिक के चुनिंदा रिएक्ंशस हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं. निशांत एडहॉलिक नाम के अकाउंट से ट्विटर पर लिखा गया,
"अजय देवगन ने फिर निराश किया. क्रिंज क्लाइमैक्स तो याद रखने लायक ही नहीं है. ये पूरी तरह से रकुलप्रीत और माधवन की फिल्म साबित हुई, जिसमें अजय देवगन सपोर्टिंग रोल में हैं."
एक यूज़र ने अजय देवगन की सभी हालिया फ्लॉप्स के नाम गिनाते हुए लिखा,
"लाइन से गिनो. 'सिंघम अगेन', 'नाम', 'औरों में कहां दम था', 'सन ऑफ सरदार 2', 'आज़ाद', भोला', और अब 'दे दे प्यार दे 2'. डिस्ट्रीब्यूटर्स को नंगा कर के ही मानेंगे AD सर."
एक यूज़र ने लिखा,
"नेपाल में रिलीज़ ही नहीं हुई. किसी ने ख़रीदी ही नहीं. सुपरस्टार्स का दौर अब गया. हीरो कोई भी हो, कॉन्टेंट अच्छा नहीं होगा, तो फिल्म नहीं चलेगी."
# सुंदर C ने भी छोड़ दी रजनी-कमल की फिल्म
कमल हासन अपने प्रोडक्शन हाउस तले एक फिल्म बना रहे हैं. रजनीकांत इसमें लीड हैं. पहले इसे लोकेश कनगराज डायरेक्टर करने वाले थे. मगर उन्होंने फिल्म छोड़ दी. फिर लंबे समय बाद सुंदर C यानी सुंदर चिदम्बरम का नाम तय हुआ. उनके नाम की घोषणा भी की गई. मगर इससे पहले कि फिल्म ‘थलैवर 173’ का काम शुरू हो पाता, सुंदर C ने भी ये फिल्म छोड़ दी. एक लंबे-चौड़े स्टेटमेंट में उन्होंने इसे विवशता में लिया निर्णय बताया, और रजनीकांत व कमल हासन से माफ़ी भी मांगी.
# 'ड्यून चैप्टर 3' का शूट पूरा, रिलीज़ अगले साल
मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर डेनी विलनव की 'ड्यून चैप्टर 3' की शूटिंग पूरी हो गई है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक़ इसका ज्यादातर हिस्सा गल्फ के रेगिस्तान में फिल्माया गया है. टिमथी शालामे, रॉबर्ट पैटिन्सन और फ्लोरेंस प्यू इसमें लीड रोल में हैं. ये फिल्म 16 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'जाट 2' के लिए राजकुमार संतोषी लेंगे सबसे बड़ा चेक
सनी देओल स्टारर 'जाट' का सीक्वल बनने जा रहा है. इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक़ 'जाट 2' के लिए राजकुमार संतोषी 15 करोड़ रुपये की फीस लेंगे. ये उनके अब तक के करियर का सबसे बड़ा पे चेक होगा. महीने भर में पेपर वर्क हो जाएगा. संतोषी ही सनी देओल की ' लाहौर 1947' भी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसे आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाया जा रहा है. इससे पहले सनी और राजकुमार संतोषी 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी फिल्मों पर साथ काम कर चुके हैं.
# धनुष-कृति की 'तेरे इश्क़ में' का ट्रेलर रिलीज़
धनुष और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'तेरे इश्क़ में' का ट्रेलर आया है. इसमें धनुष जुनूनी प्रेमी के किरदार में नज़र आ रहे हैं. थीम 'रांझणा' जैसी है, मगर सब्जेक्ट ट्रीटमेंट अलग ढंग से किया गया है. कृति के कैरेक्टर के भी दो बिल्कुल अलग शेड्स नज़र आ रहे हैं. आनंद एल. राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: हेमा मालिनी और ईशा देओल धर्मेंद्र के मौत की झूठी खबरों से हुई नाराज, मीडिया पर भड़की















.webp)



