SS Rajamouli-Mahesh Babu की फिल्म Varanasi के टाइटल पर क्या अपडेट है? क्या Kalki 2898 AD के सीक्वल में Deepika Padukone की जगह Priyanka Chopra को कास्ट किया गया है? Ranveer Singh स्टारर Dhurandhar में CBFC ने क्या काट-छांट की है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
राजामौली-महेश बाबू की 'वाराणसी' पर विवाद गहराया, नाम बदलने की नौबत आई!
राजामौली ने बड़े भारी स्तर पर 'वाराणसी' का टाइटल लॉन्च किया था, मगर अब उसे बदला जा सकता है.


# राजामौली ने 'वाराणसी' का टाइटल बदल दिया?
SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' के टाइटल पर विवाद थम ही नहीं रहा. मामला इतना उलझ गया कि अंतत: राजामौली को ये टाइटल छोड़ना ही पड़ा. दरअसल राम भक्त हनुमा क्रिएशंस नाम के एक प्रोडक्शन हाउस ने 2023 में ही ये टाइटल रजिस्टर करवा लिया था. जब राजामौली की फिल्म का नाम सामने आया तो प्रोड्यूसर CH सुब्बा रेड्डी ने तेलुगु फिल्म चेम्बर में शिकायत कर दी. ख़बरें आईं कि राजामौली उनसे ये टाइटल ख़रीद लेंगे. मगर OTT प्ले की रिपोर्ट के अनुसार राजामौली सुब्बा रेड्डी से मिले ही नहीं. इसके बजाय उन्होंने टाइटल बदलने का फैसला ले लिया. अब 'वाराणसी' का नाम होगा Rajamouli's Varanasi. मगर ये बदलाव सिर्फ इसके तेलुगु वर्जन के लिए किया गया है. चूंकि राजामौली ने बड़े भारी स्तर पर टाइटल लॉन्च किया था. इसलिए हिंदी सहित बाकी भाषाओं में वो नाम नहीं बदलेंगे.
# लक्ष्य-जान्हवी की फिल्म का शूट जल्द शुरू होगा!
लक्ष्य और जान्हवी कपूर की फिल्म 'लग जा गले' की शूटिंग इसी वीकेंड शुरू हो जाएगी. ये एक्शन रिवेंज ड्रामा है जिसमें टाइगर श्रॉफ नेगेटिव रोल में हैं. मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में इसका 20 दिन का शेड्यूल होगा. यहां लक्ष्य और टाइगर के बीच इंटेंस फाइन सीन फिल्माए जाएंगे.धर्मा प्रोडक्शंस की ये फिल्म 'जुग-जुग जियो' वाले राज मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं.
# 12 दिसंबर को रिलीज़ होगी 'नाइव्स आउट 3'
डेनियल क्रेग की 'वेक अप डेड मैन: अ नाइव्स आउट मिस्ट्री' 26 नवंबर को US के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. इसकी OTT रिलीज़ डेट भी आ गई है. ये 12 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इसे रायन जॉनसन ने डायरेक्ट किया है.
# आमिर वाली सुपरहीरो फिल्म में अब अल्लू अर्जुन होंगे?
आमिर खान को लेकर लोकेश कनगराज एक सुपरहीरो फिल्म बनाने वाले थे. मगर 'कुली' के बाद ये समीकरण बिगड़ गया, और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. मगर अब ख़बर है कि लोकेश ने ये फिल्म अल्लू अर्जुन को ऑफ़र की है. टाइटल है 'इरुम्बू काई मायावी'. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक ये सुपरहीरो फिल्म है. पहले लोकेश इस फिल्म में सूर्या को लेने वाले थे. 'कुली' के बाद उन्होंने ये फिल्म आमिर को ऑफर कर दी. मगर दोनों के साथ बात नहीं बन सकी. अब इसकी स्क्रिप्ट अल्लू अर्जुन के पास पहुंची है. फिलहाल उनकी तरफ़ से कोई जवाब नहीं आया है.
# 'कल्कि 2' में प्रियंका ने दीपिका को रिप्लेस किया!
'कल्कि 2' में दीपिका पादुकोण की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिए जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि सिनेजोश की रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट, साई पल्लवी और अनुष्का शेट्टी भी इस रोल की मज़बूत दावेदार हैं. मगर मेकर्स प्रियंका को प्रेफरेंस दे रहे हैं. वो उनकी ग्लोबल इमेज को भुनाना चाहते हैं. प्रियंका का राजामौली की 'वाराणसी' में होना भी इसकी एक वजह बताई जा रही है. 'वाराणसी' एक बड़ी और ग्लोबल फिल्म है. इससे प्रियंका की छवि को नई ऊंचाइयां मिलेंगी, और इसका फायदा 'कल्कि 2' को भी होगा. हालांकि अब तक प्रियंका का नाम कन्फर्म नहीं हुआ है. जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे.
# रणवीर की 'धुरंधर' से 7 वायलेंट सीन हटवाए गए!
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' की सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया हो चुकी है. बोर्ड ने फिल्म में काफी काट-छांट भी की है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने 'धुरंधर' में सात बदलाव करवाए हैं. फिल्म की शुरुआत में वायलेंट सीन्स हटवाकर, वहां दूसरे शॉट लगवाए गए हैं. सेकेंड हाफ से भी हिंसक दृश्य कम करवाए हैं. कुछ अपशब्दों को म्यूट करवाया गया है. इन सब बदलावों के बाद CBFC ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. हिन्दी सिनेमा में ये बीते 17 साल की सबसे लंबी फिल्म है. इसकी लेंथ है 3 घंटे 34 मिनट 01 सेकेंड. ‘धुरंधर’ से पहले ये रिकॉर्ड 'जोधा अकबर' के नाम पर था.
वीडियो: राजामौली के बयान पर बवाल! ‘वाराणसी’ लॉन्च इवेंट में हनुमान पर टिप्पणी ने भड़काया लोगों का गुस्सा











.webp)
.webp)
.webp)
.webp)



.webp)

