SS Rajamouli और Mahesh Babu की Globetrotter फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. मेकर्स ने इसे फिल्म को ऑफ़िशियली Varanasi नाम दिया है. इस झलक ने फिल्म की चर्चा को पहले से भी कहीं अधिक बढ़ा दिया है.
राजामौली की 'वाराणसी' का टीज़र देखकर जनता सटकी-"2000 करोड़ डन!"
'वाराणसी' के लिए देश में पहली बार प्रीमियम IMAX तकनीक को भी इन्ट्रोड्यूस किया जा रहा है.
.webp?width=360)

फर्स्ट लुक के मुताबिक, 'वाराणसी' की कहानी 512 CE से शुरू होती है, जब एक एस्टेरॉइड धरती से जा टकराता है. इसकी झलक दिखने के बाद राजामौली अंटार्कटिका, मसाई मारा, श्रीलंका और वाराणसी जैसे लोकेशन्स की मोशन इमेज प्रदर्शित करते हैं. ये सभी देखने में विजुअली अपीलिंग हैं और इस प्रोजेक्ट को लेकर आपका भरोसा जगाती है. अगले सीन में भगवान शिव के वाहन नंदी पर महेश बाबू का किरदार रुद्र, एक हाथ में त्रिशूल लिए इस इस टीज़र की हाइप को और बढ़ा देता है. बता दें कि इसमें महेश बाबू वाले सीन को छोड़ बाकी विजुअल्स CGI जनित हैं.
फिल्म के फर्स्ट लुक को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलने शुरू हो गए हैं. लोग हर तरफ़ इस झलक की चर्चा कर रहे हैं. स्वागत ने लिखा,
"राजामौली के विजन में महेश बाबू रुद्र बने हैं. ये नेक्स्ट लेवल पर कमाल करने वाला है. वाराणसी से नए बेंचमार्क स्थापित हो जाएंगे."

दूसरे यूजर ने कमेंट किया,
"राजामौली ने दर्शकों के लिए फिर से वाराणसी वाला ट्रेलर दिखाया. ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे पूरी तरह IMAX में शूट किया गया है. डायरेक्टर का कहना है कि ये प्रीमियम IMAX है. भारतीय सिनेमा नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है."

Jr NTR का फैनपेज चलाने वाले एक यूजर ने कहा,
"ज़बरदस्त झलक थी. स्क्रीन पर थोड़ा ब्लर दिख रहा था, लेकिन क्लियर वीडियो आने के बाद असली धमाका दिखेगा. राजामौली की प्लानिंग ही कुछ अलग लेवल की है. बिल्कुल नई दुनिया देखने जैसा एहसास हो रहा है."

अमुथा ने बॉक्स ऑफिस पर बवंडर लाने का ज़िक्र करते हुए लिखा,
"ग्लोबट्रॉटर का ऑफ़िशियल टाइटल अब वाराणसी रख दिया गया है. उस फ्रेम को देखिए जो राजामौली ने महेश बाबू के साथ बनाया है. फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर देगी."

शंकर ने 2000 करोड़ के कलेक्शन का दावा करते हुए कमेंट किया,
"अगले सारे टॉलीवुड रिकॉर्ड्स महेश बाबू ही तोड़ेंगे. राजामौली की ये फिल्म आने तक तो कम-से-कम 2000 करोड़ से शुरुआत पक्की है. आखिर में बस एक ही बात - जय बाबू."

15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में 'वाराणसी' का फर्स्ट लुक इवेंट ऑर्गेनाइज़ किया गया था. इसे 100 फीट ऊंची और 130 फीट चौड़ी LED स्क्रीन पर दिखाया गया था. राजामौली से मिली जानकारी के अनुसार, ये भारत की ऐसी पहली फिल्म है, जिसे पूरी तरह IMAX के लिए शूट किया जा रहा है. यही नहीं, इस फिल्म के लिए देश में पहली बार प्रीमियम IMAX तकनीक को भी इन्ट्रोड्यूस किया जा रहा है.
वीडियो: SSMB29 के ‘संचारी’ थीम सॉन्ग पर नकल के आरोप, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस











.webp)





.webp)

