The Lallantop

साल 2025 में आने वाली 13 बड़ी पैन-इंडिया फिल्में जिन पर 3000 करोड़ रुपये लगे हैं!

Salman Khan की कमबैक फिल्म से लेकर Kamal Haasan, Mani Ratnam की रीयूनियन वाली फिल्म इसी साल आ रही हैं.

post-main-image
इस साल शंकर की दो बड़ी फिल्में भी रिलीज़ होने वाली हैं.

साल 2024 में पैन-इंडिया फिल्मों ने सिनेमाघरों में आग लगा दी. बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसा बरसा. बस ये ट्रेंड उसी साल तक नहीं रुकने वाला था. 2025 में बहुत सारी बड़ी फिल्में कतार में हैं. बड़े डायरेक्टर्स का कमबैक होना है. स्टार अपने स्टारडम को परखने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. इस साल देशभर से कौन-सी बड़ी फिल्में आने वाली हैं, अब उनके बारे में बताएंगे.
    
#1. गेम चेंजर 
डायरेक्टर: एस. शंकर 
कास्ट: राम चरण, कियारा आडवाणी
बजट: 300 करोड़ रुपये 

शंकर अपने कामयाब फॉर्मूले के साथ लौटे हैं. एक IAS ऑफिसर है जो अन्याय के खिलाफ लड़ रहा है और उसके सामने एक भ्रष्ट नेता है. शंकर के करियर की काफी फिल्में इसी थीम पर रही हैं जहां एक इंसान भ्रष्ट सिस्टम से लड़ने की कोशिश कर रहा है. ये फिल्में चली भी हैं. ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर देखने के बाद कहा जा रहा है कि इस फिल्म से शंकर का कमबैक भी होगा. ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में उतरेगी.  

#2. छावा 
डायरेक्टर: लक्ष्मण उतेकर
कास्ट: विकी कौशल, रश्मिका मंदन्ना
बजट: करीब 120 करोड़ रुपये 

फिल्म में विकी कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नज़र आएंगे. वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगज़ेब का रोल किया है. पहले ये फिल्म 06 दिसम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 को  रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. उनकी पिछली कुछ फिल्मों को बॉक्स-ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बाकी ‘छावा’ के टीज़र को जैसा रिएक्शन मिला था, उसे देखकर लग रहा है कि ये अच्छा कलेक्शन करेगी.

#3. सिकंदर 
डायरेक्टर: ए.आर. मुरुगदास 
कास्ट: सलमान खान, रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज
बजट: 300 करोड़ रुपये

सलमान खान की कमबैक फिल्म ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज़ होने जा रही है. ये एक बड़े स्केल की एक्शन ड्रामा फिल्म होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सलमान का किरदार ग्रे टोन का होगा, जो समाज में पनप रहे रैकेट को उखाड़कर फेंक देगा. कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था जिसे पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिला.

#4. द राजा साब 
डायरेक्टर: मारुति 
कास्ट: प्रभास, संजय दत्त
बजट: 450 करोड़ रुपये 

फिल्म के मेकर्स ने अनाउंस किया था कि 10 अप्रैल 2025 को इसे रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि बीच में खबर आई कि प्रभास के चोटिल होने की वजह से इसे डिले किया जा सकता है. इस पर मेकर्स का कहना था कि फिल्म पोस्टपोन नहीं की जाएगी. ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है. बताया जा रहा है कि फिल्म में पुनर्जन्म वाला ऐंगल भी होगा, जहां संजय दत्त का किरदार प्रभास को मार डालता है. संजय दत्त फिल्म के मेन विलेन होंगे.

#5. ठग लाइफ 
डायरेक्टर: मणि रत्नम 
कास्ट: कमल हासन, जोजु जॉर्ज, अली फज़ल
बजट: अभी उपलब्ध नहीं

नवंबर में कमल हासन के जन्मदिन पर फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया था. टीज़र में एक भी शब्द नहीं था लेकिन फिर भी उसने माहौल बना दिया. पूरी फिल्म की फ़ील साफ कर दी. कमल हासन को कर्रा एक्शन करते हुए दिखाया. साल 1987 में आई कल्ट फिल्म ‘नायकन’ के बाद मणि रत्नम और कमल हासन की जोड़ी इस फिल्म के लिए लौटी है. इंटरनेट पर पढ़ने को मिलता है कि ‘ठग लाइफ’ कुछ गैंगस्टर्स की कहानी दिखाएगी लेकिन अभी कुछ भी साफ नहीं है. बता दें कि फिल्म की रिलीज़ डेट 05 जून 2025 है. 
   
#6. रेट्रो 
डायरेक्टर: कार्तिक सुब्बाराज 
कास्ट: सूर्या, पूजा हेगड़े
बजट: 75 करोड़ रुपये

पहले इस फिल्म को ‘सूर्या 44’ के टाइटल से बनाया जा रहा था. लेकिन हाल ही में एक टीज़र के साथ मेकर्स ने फिल्म का टाइटल ‘रेट्रो’ अनाउंस किया है. टीज़र में दिखता है कि सूर्या के किरदार का अतीत रक्तरंजित रहा है. वो घाट की सीढ़ियों पर बैठकर अपनी प्रेमिका को वचन दे रहा है – कि वो अब लड़ेगा नहीं, अपने पिता के साथ काम नहीं करेगा. सिर्फ वही काम करेगा जिसके लिए उसका जन्म हुआ है, और वो है प्रेम. इस फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने बनाया है. वो मॉडर्न इंडियन सिनेमा की सबसे अनोखी आवाज़ में से एक हैं. उस वजह से भी फिल्म को लेकर हाइप बनी हुई है.

#7. कुली 
डायरेक्टर: लोकेश कनगराज 
कास्ट: रजनीकांत, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, नागार्जुन
बजट: करीब 250 करोड़ रुपये

लोकेश कनगराज अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स खड़ा कर रहे हैं. उसी के बीच उन्होंने रजनीकांत के साथ ‘कुली’ अनाउंस की. फिल्म की कहानी सोने की स्मगलिंग के इर्द-गिर्द रची गई है. कयास लगाए जाने लगे कि ‘कुली’ भी लोकेश के यूनिवर्स का हिस्सा होगी. लेकिन लोकेश ने कई मौकों पर इस खबर का खंडन किया. मगर नवंबर में छपी टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुमकिन है कि ‘कुली’ को इस यूनिवर्स से जोड़ दिया जाए. हालांकि मेकर्स ने इस खबर पर कोई कॉमेंट नहीं किया है. ‘कुली’ 01 मई 2025 को रिलीज़ होगी.  

#8. कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1
डायरेक्टर: ऋषभ शेट्टी 
कास्ट: ऋषभ शेट्टी
बजट: 125 करोड़ रुपये

ये ओरिजनल फिल्म का प्रीक्वल होगी. पहली फिल्म को सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया था और इसने दुनियाभर से 400 करोड़ रुपये कमाए थे. प्रीक्वल फिल्म के लिए मेकर्स बजट को बहुत ऊपर ले गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को 125 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. ‘कांतारा अ लैजेंड: चैप्टर 1’ 02 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.

#9. वॉर 2 
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी 
कास्ट: ऋतिक रोशन, जूनियर NTR, कियारा आडवाणी   
बजट: 200 करोड़ रुपये 

जूनियर NTR इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाले हैं. पहले खबर आई थी कि वो फिल्म के मेन विलेन होंगे. लेकिन फिर बताया गया कि उनका किरदार पूरी तरह से नेगेटिव नहीं होगा. वो जो कर रहा है उसके पीछे एक बड़ी वजह है और इंटरवेल में ये पत्ते खुलेंगे. फिल्म में कई बड़े एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं. साथ ही ऋतिक और जूनियर NTR के साथ एक गाना भी शूट किया जाएगा. ‘वॉर 2’ 15 अगस्त वाले हफ्ते में रिलीज़ होने वाली है.

#10. थलपति 69 
डायरेक्टर: एच. विनोद 
कास्ट: विजय जोसेफ, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल
बजट: 450 करोड़ रुपये

विजय के करियर की आखिरी फिल्म. इस फिल्म के बाद वो अपना पॉलिटिकल करियर शुरू करेंगे. ‘थलपति 69’ एक पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म होगी. कहा जा रहा है कि फिल्म की थीम ऐसी होगी जिससे विजय के पॉलिटिकल करियर को भी बूस्ट मिले. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ये तेलुगु फिल्म ‘भगवंत केसरी’ का रीमेक हो सकती है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं आई है. ‘थलपति 69’ अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली है.  

#11. इंडियन 3 
डायरेक्टर: एस. शंकर 
कास्ट: कमल हासन, काजल अग्रवाल
बजट: 300 करोड़ रुपये 

शंकर की फिल्म ‘इंडियन’ का एंटीसिपेटिड सीक्वल ‘इंडियन 2’ बीते साल रिलीज़ हुआ. फिल्म को पसंद नहीं किया गया. ऑडियंस और क्रिटिक्स ने जमकर आलोचना की. फिर इंटरव्यूज़ से वीडियो वायरल होने लगे जहां कमल हासन ने कहा था कि उन्होंने तीसरे पार्ट के लिए ‘इंडियन 2’ की थी. उनका कहना था कि ‘इंडियन 3’ इस फ्रैंचाइज़ की सबसे अहम फिल्म है. ‘इंडियन 2’ के अंत में तीसरे पार्ट का एक छोटा टीज़र भी दिखाया गया. यहां से समझ आया कि ‘इंडियन 3’ में सेनापति की पुरानी कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. इसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा.

#12. धुरंधर 
डायरेक्टर: आदित्य धर 
कास्ट: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन
बजट: 250 करोड़ रुपये 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये अजीत डोभाल के शुरुआती कार्यकाल के समय की कहानी है और असली घटना पर आधारित है रणवीर का किरदार पंजाब से होगा. यही वजह है कि उन्होंने इसके लिए दाढ़ी बढ़ाई है. वो पहली बार ऐसा कुछ करने जा रहे हैं. आर. माधवन और अक्षय खन्ना इंडियन इंटेलीजेंस एजेंसी R&AW के सीनियर अधिकारियों के रोल में नज़र आएंगे. हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोज़ भी लीक हुईं. इन फोटोज़ में रणवीर ने लंबी दाढ़ी रखी हुई. एक फोटो में वो पगड़ी बांधे हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसी ही एक और फोटो में उन्होंने और उनके साथ खड़े कुछ लोगों ने बंदूके तानी हुई हैं.

#13. टॉक्सिक 
डायरेक्टर: गीतू मोहनदास 
कास्ट: यश, नयनतारा
बजट: 200 करोड़ रुपये

यश की अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ एक गैंगस्टर ड्रामा होगी. बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी आज़ादी के बाद के सालों में घटेगी. नयनतारा फिल्म में यश की बड़ी बहन का रोल करेंगी. पहले ये रोल करीना कपूर को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने किसी वजह से मना कर दिया. बीते सितंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. मेकर्स ने अनाउंस किया था कि ‘टॉक्सिक’ 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होगी. लेकिन तब तक फिल्म का काम पूरा नहीं होने वाला है. इसलिए अब ‘टॉक्सिक’ को दिसम्बर 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. 
 

 

वीडियो: प्रभास की आने वाली फिल्मों पर लगे हैं 2000 करोड़, कौन हैं वो फिल्में जान लीजिए?