The Lallantop

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में टॉप पर रहीं दीपिका पादुकोण, कंगना को सबसे कम वोट मिले

इंडिया टुडे मैग्ज़ीन के लेटेस्ट सर्वे 'मूड ऑफ द नेशन' में लोगों से पूछा गया कि देश की नंबर वन एक्ट्रेस कौन है? दीपिका ने इसमें बाज़ी मार ली.

Advertisement
post-main-image
आलिया. कंगना और कटरीना को पछाड़ कर आगे निकल गईं दीपिका पादुकोण.

देश की प्रतिष्ठित मैग्ज़ीन इंडिया टुडे ने रिसेंटली एक सर्वे करवाया. नाम था, 'मूड ऑफ द नेशन'. जिसमें लोगों से देश की नंबर वन एक्ट्रेस के लिए वोट करने को कहा गया. इसमें लोगों ने जी खोलकर वोट दिया और पहला नंबर मिला दीपिका पादुकोण को. नीचे आप इस सर्वे में जीतने वाली टॉप फाइव एक्ट्रेस की लिस्ट पढ़ सकते हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. दीपिका पादुकोण

सर्वे में दीपिका पादुकोण को सबसे ज़्यादा वोट मिले. करीब 21 प्रतिशत वोट. जनवरी में हुए इसी सर्वे में उन्हें सिर्फ सात परसेंट वोट मिले थे. मगर उनकी इस साल आई फिल्म ‘गहराइयां’ के बाद ये आंकड़ा तीन गुना हो गया है. ये फिल्म डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी. 

Advertisement

जिसने तारीफ के साथ-साथ काफी नेगेटिव रिस्पॉन्स भी झेले.

2. कटरीना कैफ

दूसरे नंबर पर हैं कटरीना कैफ. जिन्हें नौ प्रतिशत वोट मिले हैं. वैसे इस साल उनकी अभी तक कोई फिल्म नहीं आई है. मगर जल्द ही वो ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ ‘फोन भूत’ फिल्म में नज़र आने वाली हैं.

3. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इस साल रिलीज़ हुई थी. संजय लीला भंसाली की बिग बजट फिल्म में आलिया की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. सर्वे में मिले नौ प्रतिशत वोट से आलिया इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. 

Advertisement

जल्द ही उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन' रिलीज़ होने वाली है.

4. प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. मगर उनकी पॉपुलैरिटी इंडियन ऑडिएंस के बीच कम नहीं हुई है. मूड ऑफ द नेशन सर्वे में प्रियंका चोपड़ा को आठ प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं जनवरी में हुए इस वोट में प्रियंका को छह परसेंट वोट मिले थे.

5. कंगना रनौत

कंगना रनौत को इस सर्वे में सबसे कम सात प्रतिशत वोट मिले हैं. इस साल उनकी फिल्म 'धाकड़' आई थी. जो बुरी तरह फ्लॉप हुई. अब वो अपनी अगली फिल्म 'इमरजेंसी' पर काम कर रही हैं. जो अगले साल रिलीज़ होगी. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ फिल्म देखने के बाद कंगना रनौत ने रिव्यू दे दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement