The Lallantop

पेरिस ओलंपिक्स की क्लोज़िंग सेरेमनी में स्काई डाइव करेंगे टॉम क्रूज़

रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को चुपचाप मार्च में शूट कर लिया गया था.

Advertisement
post-main-image
ये सेरेमनी 11 अगस्त को होगी.

Paris Olympics की Closing Ceremony में Skydive करेंगे Tom Cruise, Vijay Devarakonda की VD 12 की रिलीज़ डेट आई, Akshay Kumar की Khel Khel mein का ट्रेलर आया. Cinema से जुडी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
1. ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक पर काम शुरू

यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ब्रिट्नी स्पीयर्स की बायोपिक के राइट्स खरीद लिए हैं और उस पर काम शुरू कर दिया है. ये उनकी ऑटोबायोग्राफी 'द वुमन इन मी' पर बेस्ड होगी. फिल्म को 'क्रेजी रिच एशियन्स' फेम जॉन चू डायरेक्ट करेंगे.

2. पेरिस ओलंपिक्स में स्काई डाइव करेंगे टॉम क्रूज़

पेरिस ओलंपिक्स के समापन समारोह के दौरान टॉम क्रूज़ स्काई डाइविंग करते हुए नज़र आएंगे. ये सेरेमनी 11 अगस्त को होगी. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टंट को चुपचाप मार्च में शूट कर लिया गया था.

Advertisement
3. VD 12 की रिलीज़ डेट आई

विजय देवरकोंडा की फिल्म VD 12, 28 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म का 60 परसेंट शूट पूरा हो चुका है. इसका टाइटल और फर्स्ट लुक इसी महीने लॉन्च किया जाएगा. VD 12 को गौतम तिन्नानूरी ने डायरेक्ट किया है.

4. बब्बू मान की फिल्म का मोशन पोस्टर आउट

बब्बू मान की पंजाबी फिल्म 'सुच्चा सूरमा' का मोशन पोस्टर आ गया है. फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म को अमितोज मान ने डायरेक्ट किया है. 'सुच्चा सूरमा' सुच्चा सिंह सूरमा की ज़िन्दगी पर आधारित है. इन्हें कानून का दायरा तोड़कर गरीबों की मदद करने के लिए जाना जाता था.

5. अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' का ट्रेलर आया

अक्षय कुमार की फिल्म 'खेल खेल में' का ट्रेलर आ गया है. अक्षय के साथ फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और फरदीन खान भी नज़र आएंगे. इसे मुदस्सर अज़ीज़ ने डायरेक्ट किया है. 'खेल खेल में' 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
 

Advertisement

वीडियो: दी सिनेमा शो: पत्रकार ने शाहरुख खान को बताया इंडिया का टॉम क्रूज, विवाद हो गया

Advertisement